– स्कॉर्पियो में मिले हथियार तथा मादक पदार्थ, कोटा से फायरिंग कर भाग रहे थे बारां से
बारां, 7जून पुरानी रंजिश में कोटा से फायरिंग कर बारां जिले के मांगरोल थाना क्षेत्र से भागे हथियारबंद बदमाशों और पुलिस कर्मियों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान बदमाशों की फायरिंग से दो कॉन्स्टेबलो को गोली लगने से घायल होने के बाद उनकी हालत में सुधार है। वहीं पुलिस गिरफ्तार दोनों बदमाशों से कड़ाई के साथ पूछताछ कर रही है। पुलिस दोनों को रिमांड पर भी लेगी। पुलिस ने बदमाश कालू भड़क निवासी कोटा और हरिओम निवासी नीमच (मध्य प्रदेश) को गिरफ्तार किया है। एएसपी जिनेंद्र जैन का कहना है कि इस मामले में अनुसंधान जारी है।
उल्लेखनीय है कि बारां जिले के मांगरोल थाना क्षेत्र में मंगलवार रात को कोटा से फायरिंग कर भागे बदमाश मांगरोल थाना इलाके में पहुंचे थे, जहां नाकाबंदी को तोड़ने के प्रयास में उन्होंने पुलिस जीप को टक्कर मारकर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की।इस दौरान एक गोली बदमाशों की स्कॉर्पियो के लगी तो उनकी गाड़ी पंक्चर हो गई, लेकिन बदमाश गाड़ी भगाते रहे। पुलिस ने थाने के सामने एक ट्रैक्टर-ट्रॉली सड़क पर आड़ी खड़ी कर रखी थी, जिसके कारण बदमाश भाग नहीं सके। इस पर उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी।
सीआई रामस्वरूप मीना ने बताया कि मंगलवार को कोटा कंट्रोल रूप से सूचना मिली कि बदमाश कालू भड़क निवासी कोटा और हरिओम निवासी नीमच (मध्य प्रदेश) कोटा के रानपुर में फायरिंग कर भागे हैं और इटावा, अयाना और सुल्तानपुर में पुलिस की नाकाबंदी तोड़कर स्कॉर्पियो से मांगरोल की तरफ आ रहे हैं। सूचना के बाद थाना पुलिस अलर्ट हो गई थी। टीम के साथ नाकाबंदी के कारण बदमाश भाग नहीं पाए। बदमाशों की गोलियां खत्म होने के बाद उनको दबोच लिया गया।बदमाशों ने भागते समय एक कार को भी टक्कर मार दी थी जिससे एक तरफ से डैमेज हो गई।
सीआई ने बताया बदमाशों के कब्जे से बंदूकें, कारतूस, अफीम जब्त की गई हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।
आसपास के इलाके में फैली थी दहशत-
बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ मांगरोल कस्बे में व्यस्ततम इलाके में हुई। गोलियों की आवाज सुनकर मौके पर एकबारगी सनसनी फैल मच गई। बड़ी संख्या में लोग पुलिस थाने के सामने जुट गए। भीड़ को मौके से हटाने के लिए पुलिस को मशक्कत भी करनी पड़ीं। देर रात को कोटा से आईजी प्रसून्न कुमार खमेसरा, एसपी राजकुमार चौधरी भी मांगरोल पहुंचे थे।