केकड़ी, 7 अप्रैल सदर थाना पुलिस ने मकान में घुसकर फायरिंग करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर एक थार वाहन एवं एक अवैध देशी पिस्टल बरामद की है। थानाधिकारी अनिल देव कल्ला ने बताया कि मीणों का नयागांव निवासी पर्वतराज मीणा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 16 मार्च 2023 की रात को लगभग 12 बजे कार में आए कुछ लोगों ने मकान के बाहर सो रहे पड़ौसी किशनलाल मीणा को उठाकर उसके घर का पता पूछा तथा जबरन घर में घुस गए। रोकने पर अज्ञात व्यक्ति ने गाली गलौज शुरु कर दी तथा मना करने पर बंदूक से हवाई फायर कर दिया। इसके बाद हमलावर ने बंदूक से उस पर तथा उसकी मां पर कुल 6 फायर किए। दीवार की आड़ में छिपने के कारण वे बाल बाल बच गए। फायर की आवाज सुनकर गांव में जाग हो गई। शोर शराबा सुनकर हमलावर मौके से भाग छूटे। भागते हुए हमलावर ने पूरे परिवार को बंदूक से उड़ाने की एलानियां धमकी दी। सदर थाना पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ भादंसं एवं आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर की।
जांच के दौरान अजमेर से आई एफएसएल टीम ने मौके से तीन खाली कारतूस एवं दरवाजे में धंसी गोली बरामद की थी। अनुसंधान के दौरान पुलिस ने गोपनीय सूचना एकत्रित कर बड़ली पुलिस थाना भिनाय जिला अजमेर निवासी अर्जुन सिंह पुत्र गजराज सिंह जाति राजपूत, बेगलियावास थाना मसूदा जिला अजमेर निवासी लेखराज चौधरी पुत्र रणजीत जाति जाट एवं जडावता थाना नरैना जिला जयपुर निवास शिवराज सिंह पुत्र सुमेर सिंह जाति राजपूत को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर थार वाहन एवं अवैध देशी पिस्टल बरामद की है। पुलिस के अनुसार अर्जुन सिंह के खिलाफ विभिन्न थानों में 6, लेखराज चौधरी के खिलाफ विभिन्न थानों में 3 एवं शिवराज सिंह के खिलाफ विभिन्न थानों में 1 प्रकरण दर्ज है। अर्जुन सिंह व शिवराज सिंह पूर्व में बिजयनगर थाना क्षेत्र के नगर गांव में हुए फायरिंग के मामले में भी लिप्त रहे है। तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें पुलिस रिमांड पर सौंप दिया गया। रिमांड अवधि समाप्त होने पर तीनों आरोपियों को शनिवार को पुन: न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा व पुलिस उप अधीक्षक खींवसिंह राठौड़ के सुपरविजन में गठित टीम में सदर थानाधिकारी अनिल देव कल्ला, सराना थानाधिकारी मोतीलाल शर्मा, एएसआई प्रभुलाल, हैड कांस्टेबल लादूलाल, सम्पतराज मीणा व सोदान लाल, कान्स्टेबल सरदार, लालाराम, रामजीलाल, रमेश, नीरज व दिनेश आदि शामिल है।
2023-04-07