जैसलमेर ।
जैसलमेर के नाचना कस्बे में शनिवार देर रात लगी भीषण आग पर नियंत्रण पाने के लिये जैसलमेर पुलिस सचमुच देवदूत बनी। पुलिस थाना नाचना में पुलिस कांस्टेबल देवेन्द्र सिंह ने अपनी जान की बाजी लगाते हुवे आग बुझाने में अदम्य साहस का परिचय किया। आग बुझाने में सेना के जवानों ने भी अपनी महत्ती भूमिका निभाते हुवे स्थानीय ग्रामीणों व पुलिस के सहयोग से करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना मंे किसी प्रकार की जनहानि तो नहीं हुई लेकिन भारी मात्रा में व्यापारियों को नुकसान होने की जानकारी मिली है।
पुलिस अधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 07.10.2023 की रात्री में कस्बा नाचना में बाहला रोड़ पर आये मुख्य बाजार में स्थित दुकानों में आग लगने की सूचना पुलिस थाना नाचना पर प्राप्त हुई। जिस पर तत्परता से अजीतसिंह उनि थानाधिकारी, मूलाराम सउनि, हैड कानि. अर्जुनराम, खीमाराम, डालूराम, कानि. शेर मोहम्मद, वली मोहम्मद, बुधाराम, नरेष कुमार, अषोक कुमार, प्रदीप कुमार सरकारी वाहन चालक देवेन्द्रसिंह तुरन्त मौका पर पहुॅचे तो आग टायरों व बांस की लकड़ियों में लगी हुयी थी। जो विकराल रूप धारण कर चुकी थी। जिस पर तत्परता अजीतसिहं उनि मय पुलिस टीम द्वारा आग को बुझाने के भरसक प्रयास किये गये। इसी दौरान पुलिस टीम में से देवेन्द्रसिंह कानिस्टेबल चालक ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए दुकानों का दरवाजा तोड़कर अन्दर घुसकर पानी के पाईप से आग बुझाने का साहसिक कार्य किया व भयंकर आग में अपनी जान की परवाह न करते हुए सामान को दुकानों से बाहर निकालना शुरू किया जिस कारण बड़ी आगजनी की घटना होने से रूक गयी व अन्य दुकानों में भी आग नहीं फैल सकी। आगजनी पर काबू पाने में देवेन्द्रसिंह कानिस्टेबल चालक अदम्य साहस का परिचय देते हुए बहूत सराहनीय कार्य किया। देवेन्द्रसिंह आग में देवदूत बनकर उभरा जिससे फैल रही आग को बुझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके अलावा अन्य पुलिस टीम व ग्रामीणजनों तथा भारतीय सेना के जवानों का आग बुझाने में योगदान रहा। देवेन्द्रसिंह, पुलिस टीम व भारतीय सेना के जवानों द्वारा त्वरित व सूझबूझ से काम करने पर भारी जान माल का नुकसान होने से बचा लिया गया। समय रहते हुए आग पर काबू पाया गया अन्यथा आग के विकराल रूप को देखते हुए भारी नुकसान होने की संभावना थी। जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर ने चालक देवेन्द्रसिंह व पूरी टीम का हौसला अफजाई किया गया व पूरी टीम को पुरस्कृत किया जायेगा।