प्लाईवुड फैक्ट्री में लगी भीषण आग लाखों का माल जलकर हुआ खाक,आग 4 घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू

Share:-

हरमाड़ा:जयपुर जिले के कालाडेरा थाना इलाके में स्थित रीको एरिया में एक प्लाईवुड फैक्ट्री में सोमवार तड़के करीब 3 बजे भीषण आग लग गई। आग लगने से हड़कंप मच गया और फैक्ट्री में आग कि तेज लपटें उठने लगी और चारों तरफ धुआं ही धुआं फैल गया। आग लगने से फैक्ट्री में रखा लाखों रुपए का कच्चा माल और तैयार माल जलकर खाक हो गया। प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट से फैक्ट्री में आग लगने की बात सामने आई है।फैक्ट्री में मौजूद सुरक्षा गार्ड और आसपास की फैक्ट्रियों में मौजूद लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। इसके बाद चौमूं और कालाडेरा से फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंची और 15 से ज्यादा कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत कर 4 घंटे में आग पर काबू पाया। कालाडेरा थाना पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया। 4 घंटे की कड़ी मशक्कत से इस आग पर काबू पाया। वहीं फैक्ट्री में आग लगने से लाखों रुपए के नुकसान की आशंका जताई जा रही हैं। जानकारी के अनुसार अग्निशमन अधिकारी अर्जुन लाल गुर्जर ने बताया कि फैक्ट्री में आग बुझाने के संसाधन नहीं पाए गए हैं। ज्यादातर फैक्ट्रियों के भी यही हाल बने हुए हैं। आग बुझाने के संसाधन नहीं होने से समय पर आग नहीं मुझ पाती और धीरे-धीरे आग विकराल रूप धारण कर लेती है और पूरी फैक्ट्री को अपने आगोश में ले लेती है जिससे लाखों रुपए का नुकसान भी हो जाता है फिर भी फैक्ट्री संचालक इस ओर ध्यान नहीं दे रहे वह सिर्फ कमाई से मतलब रखते हैं।

कबाड़ बनी मशीन…
फैक्ट्री मालिक ने बताया कि आग में फैक्ट्री में रखा कच्चा माल व कोल्ड ड्राई प्रेस मशीन आदि जलने से लाखों रुपए का नुकसान हो गया। साथ ही कई स्थापित मशीनरी कबाड़ में तब्दील हो गई।

गूंजते रहे दमकल के सायरन…
फैक्ट्री में आग बुझाने के लिए चौमूं और कालाडेरा से आधा दर्जन दमकलें दौड़ती व सायरन बजाती हुई मौके पर पहुंची तो सायरन की आवाज सुनकर स्थानीय व आसपास के ग्रामीण रीको में किसी बड़ा हादसा होने की आंशका जताने लगे। मंगलवार सुबह 7 बजे तक क्षेत्र में दमकल के सायरन गूंजते रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *