ट्रेलर का डीजल टैंक धमाके के साथ फटा, जिसके हिस्से आसपास में फैले
ट्रेलर का केबिन असंतुलित होकर माधोवेणी नदी पुलिया में गिरा चालक की मौत
जयपुर दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर माधोवेणी नदी पुलिया पर हुआ हादसा
आग की लपटों के बीच वाहन चालकों में रहा दहशत का माहौल
करीब आधा घंटा में दमकल की सहायता से आग पर पाया काबू
मनोहरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर दिल्ली से जयपुर जाने वाली दिशा में बुधवार रात्रि को लकड़ी की प्लाई से भरे एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने आगे चल रहे कैंटर के टक्कर मार दी । हादसे में ट्रेलर चालक की मौत हो गई। वही केंटर चालक घायल हो गया । हाइवे एंबुलेंस की मदद से घायल को निम्स अस्पताल में भर्ती कराया ।एवम् मृतक के शव को निम्स मोर्चरी में रखवाया। जहां गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौप दिया।
जानकारी के अनुसार दिल्ली जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर स्थित माधोवेणी नदी पुलिया पर बुधवार रात्रि करीब 10.50 बजे एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने आगे चल रहे केंटर के टक्कर मार दी। टक्कर के बाद केंटर के पिछले हिस्से व ट्रेलर के अगले हिस्से में आग लग गई। हादसे में केंटर चालक केबिन में बुरी तरह फंस गया। अगले हिस्से में आग लग जाने से ट्रेलर का केबिन असंतुलित होते हुए माधोवेणी नदी पुलिया में गिर गया। हादसे में ट्रेलर चालक हिसार,रोहतक हरियाणा निवासी संजय पुत्र तिलकराज की मौत हो गई। केंटर में लगी आग ने विकराल रुप धारण कर लिया । जिससे तेज रोशनी , प्रकाश के साथ काले रंग के धुएं के गुब्बार आसमान की और तेज लपटों के साथ उठने लगी। इधर ट्रेलर का डीजल टैंक धमाके से फट गया।आसपास के ग्रामीणों की भिड़ एकत्र हो गई। सूचना पर मनोहरपुर थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ,एएसआई कश्मीर सिंह , एएसआई बलवान, जयराम यादव सहित अन्य पहुंचे। हाईवे एंबुलेंस कर्मी कानाराम यादव भी टीम के साथ मौके पर पहुंचे ।केंटर के केबिन में फंसे चालक नावा तहसील जिला नागोर निवासी बंशीधर को एएसआई बलवान ने कड़ी मशक्कत के बाद केबिन तोड़कर बाहर निकाल। जिसको हाईवे एंबुलेंस से कर्मियों ने उपचार के लिए निम्स अस्पताल में भर्ती कराया। आग के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजर रहे वाहन चालकों में दहशत रही। उन्होंने अपने वाहन काफी दूर खड़े कर लिए। करीब शाहपुरा से पहुंची दमकल ने करीब आधा घंटे में आग पर काबू पाया। इसके बाद दो क्रेनों की सहायता से केंटर और टेलर को राजमार्ग से हटाकर यातायात को सुचारू कराया गया।
________________
धमाके के साथ फटा ट्रेलर का डीजल टैंक
ट्रेलर की बॉडी में लकड़ी की प्लाई भरी हुई थी । कैंटर में लगी आग से उठी लपटों ने ट्रेलर के डीजल टैंक को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे ट्रेलर का डीजल टैंक एक तेज धमाके के साथ फट गया। टैंक की धातु के चिथड़े आसपास के क्षेत्र में फैल गए ।गनीमत रही की कोई व्यक्ति इनकी चपेट में नहीं आया। अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता। वही लकड़ी की प्लाईवुड ने भी आग नही पकड़ी।
_____________
मनोहरपुर टोल प्लाजा के पास होनी चाहिए दमकल
राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर स्थित मनोहरपुर टोल प्लाजा के पास अपनी दमकल की अति आवश्यकता है ।राजमार्ग पर कई बार वाहनों में आग लगने की घटनाएं हो जाती है। ऐसे में शाहपुरा से दमकल बुलवानी पड़ती है। तब तक आग विकराल रूप धारण कर लेती हैं।
______________
एएसआई बलवान ने अपनी जान पर खेल कर बचाई कैंटर चालक की जान
मौके पर मौजूद प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि कैंसर के पिछले हिस्से में आग लग जाने के बाद कैंटर आगे का गोला बन गया था। जिसके कैबिनेट में चालक फंस गया था। ऐसे में मनोहरपुर थाने में कार्यरत एएसआई बलवान ने बहादुरी दिखाई। केबिन को तोड़कर कैंटर चालक को बाहर निकाला।
______________
हादसे का बड़ा कारण बन रही संकरी पुलिया
माधोवेणी नदी की संकरी पुलिया लगातार हादसे का सबब बन रही है। इस संकरी पुलिया पर आए दिन हादसे होते रहते हैं। जिसमें कई बार जनहानि भी हो चुकी है।
______________
सांकेतिक बोर्ड का अभाव
माधोवेणी नदी की संकरी पुलिया पर कार्य प्रकृति पर है। किंतु यातायात संकेतक का अभाव होने से हादसे होते रहते हैं।