धू-धू कर जला परचून के सामान से भरा कंटेनर, चालक को निकाला सुरक्षित बाहर

Share:-

कंटेनर में भरा लाखों रुपए का परचून का सामान जलकर हुआ खाक

हेड कांस्टेबल सुखीराम ने केबिन में फंसे चालक को निकाला सुरक्षित बाहर


दौलतपुरा थाना इलाके के अजमेर दिल्ली हाईवे स्थित सफेदा फार्म हाउस के पास गुरुवार रात करीब 10:30 बजे दिल्ली से जयपुर की तरफ जा रहे परचून के सामान से भरे एक कंटेनर में अचानक आग लग गई आग लगने से कंटेनर में भरा लाखों रुपए का परचून का सामान जलकर नष्ट हो गया वहीं, चालक कंटेनर के केबिन में फस गया जहां सूचना पर पहुंचे दौलतपुरा थाना पीसीआर इंचार्ज हेड कांस्टेबल सुखीराम ने बहादुरी दिखाते हुए कंटेनर चालक को सुरक्षित बाहर निकाला वहीं सूचना दो फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और करीब 1 घंटे की भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया,जानकारी के अनुसार दौलतपुरा थाने के हेड कांस्टेबल सुखीराम ने बताया कि सोनीपत हरियाणा से परचून का सामान कंटेनर में भरकर कंटेनर चालक निवासी यूपी नीरज गुजरात ले जा रहा था इसी दरमियान सफेदा फार्म हाउस के पास पहुंचा ही था अचानक हाईवे पर चलते कंटेनर में शॉर्ट सर्किट हो गया जिससे पूरे कंटेनर से धुंआ निकलने लगा चालक कंटेनर को हाईवे किनारे रोका लेकिन बाहर नहीं निकल पाया स्थानीय ढाबों वालों ने कंट्रोल रूम में सूचना दी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कांस्टेबल सुखीराम ने जलते कंटेनर के केबिन से चालक को सुरक्षित बाहर निकाला वही सूचना पर दो फायर बिग्रेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंची और करीब 1 घंटे की भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया आग लगने से कंटेनर में रखा लाखों रुपए का परचून का सामान जलकर राख हो गया आग लगने के कारण हाईवे पर वाहनों का लंबा जाम लग गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *