ग्राम विकास अधिकारी के पास नही आगजनी की सूचना
14 अक्टूबर ब्यावर जिले के सेदंडा थाना क्षेत्र के सेलिबेरी गांव स्थित पोखरियों का बढ़िया में कमल सिंह पुत्र सरदार सिंह के मकान में गत रात्रि अज्ञात कारण से आग लग गई। जिसके चलते घरेलू सामान जलकर राख में तब्दील हो गया। गनीमत रही कि दो वर्ष के पुत्र दिवीराज को जब आग लगने के बाद खांसी हुई। तो उसी कमरे की छत पर सो रहे। कमल सिंह उठकर जब खांसी की दवाई लेने के लिए नीचे आए। तो कमरे में आग लगती देख जोर-जोर से चिल्लाने लगे तभी पूरा परिवार उठ गया। और नीचे आकर देखा तब तक उनका पूरा घरेलू सामान जलकर राख में तब्दील हो चुका था। गनीमत रही की 2 वर्ष के पुत्र को खांसी चलने से सभी लोग छत से नीचे आ गए। नहीं तो एक बड़ा हादसा हो जाता। मगर चयनित परिवार का पूरा घरेलू सामान जलकर राख में तब्दील हो गया। जिससे लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। इस बात की सूचना उन्होंने गांव के सरपंच पटवारी एवं ग्राम विकास अधिकारी को भी दी है। इन्होंने मौका मुआयना किया है। आग लगने के बाद जब कमल सिंह जोर-जोर से चिल्लाने लगा तब परिजनों ने एवं पड़ोसियों ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने में काबू पाया मगर जब तक उनका पूरा घरेलू सामान जलकर राख में तब्दील हो चुका था।गरीब परिवार ने ग्राम विकास अधिकारी से सरकार द्वारा मुआवजा दिलाने की मांग भी की है।
इनका कहना
मेरे ग्राम पंचायत क्षेत्र में अज्ञात कारणों से लगी आग की सूचना मेरे पास नही है सोमवार को ग्राम पंचायत जाऊंगा तब ही बता पाऊंगा
ग्राम विकास अधिकारी गुड्डू मीना