जयपुर, 15 मई (ब्यूरो): पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट खेमे के विधायक वेद प्रकाश सोलंकी (चाकसू) के खिलाफ बजाज नगर पुलिस थाने में एक महिला ने जमीन धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया हैं। इस संबंध में भारतेंदु नगर खातीपुरा निवासी कौशल्या देवी वर्मा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई हैं। पीडि़ता का आरोप है कि चाकसू में उसकी 4.56 हैक्टेयर जमीन है। जिसकी रजिस्ट्री विधायक सोलंकी के नाम हुई हैं। सोलंकी ने रजिस्ट्री करवाने के बाद राशि का भुगतान नहीं किया हैं। इधर, सोलंकी का कहना है कि उन्होंने जमीन का पूरा भुगतान करने के बाद रजिस्ट्री करवाई हैं। महिला को नगद भुगतान करने के बाद 30 लाख रुपए के चेक दिए है, जिनका रजिस्ट्री में उल्लेख है। मामला दर्ज करवाने के बाद से महिला गायब है, उसका मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है। उनका कहना है कि मेरे खिलाफ साजिश रची जा रही है।
यह है मामला
पीडि़ता की ओर से दर्ज रिपोर्ट के अनुसार उनकी ग्राम भूरटियां कलां चाकसू में 4.56 हैक्टेयर जमीन है। इस भूमि को मीनावाला गृह निर्माण सहकारी समिति लिमिटेड रजि.नं. 2591/ एल को वर्ष 2013 में 38 लाख रुपए में बेची थी। इस संबंध में समिति के व्यवस्थापक घी वालों का रास्ता जौहरी बाजार हाल करणी नगर निवारू रोड निवासी नीतेश अग्रवाल के बीच 100 रुपए के स्टाम्प पेपर पर 4 जुलाई 2013 को एक विक्रय इकरारनामा निष्पादित किया था। इकरारनामे के दिन 1.51 लाख रुपए सौदे पेटे प्राप्त कर लिए। बाकी राशि विक्रय करने के दिन से एक वर्ष की अवधि में एक मुश्त या किश्तों में देना तय किया। भूमि की समिति के पक्ष में रजिस्ट्री करवाने के बहाने से पीडि़ता और उसके पति रमेश चंद वर्मा को चाकसू विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने गांधी नगर एमएलए क्वाटर्स उनके निवास में बुलाया। आरोप है कि वहां धोखे से भूमि की रजिस्ट्री वेद प्रकाश सोलंकी ने अपने नाम से करवा ली। रजिस्ट्री करवाने के बाद भी कोई राशि का भुगतान नहीं किया। महिला का आरोप है कि रजिस्ट्री में 30 लाख रुपए के चेक दर्शा दिए गए लेकिन चेक भी नहीं दिए गए। उन्होंने कोई भुगतान प्राप्त नहीं किया। विधायक वेदप्रकाश सोलंकी व अन्य लोग आपसी मिलीभगत करके मेरी पूर्व में विक्रय की गई भूमि की रजिस्ट्री बिना कोई राशि दिए अपने नाम करवा ली। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।
2023-05-16