प्राइवेट फाइनेंस कंपनी का डाटा चोरी का मामला दो पूर्व कार्मिकों के खिलाफ मामला दर्ज

Share:-

अजमेर, 7 अप्रैल (ब्यूरो):आदर्श नगर थाना क्षेत्र के शालीमार कॉलोनी स्थित एसके फाइनेंस लिमिटेड कंपनी का डाटा चुराने के मामले में कंपनी प्रतिनिधि ने दो पूर्व कार्मिकों सहित अन्य के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नसीराबाद रोड आदर्श नगर शालीमार कॉलोनी सेक्टर-ए स्थित एसके फाइनेंस लिमिटेड शाखा के प्रतिनिधि आम का तालाब निवासी भल्ला पुत्र कुलदीप भल्ला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उनकी कंपनी गैर बैंकिंग वित्तीय कम्पनी है जो कम्पनी अधिनियम 1956 के रजिस्टर्ड है, जिसका कार्यक्षेत्र अपने ग्राहको को वित्तीय सुविधा प्रदान करना है। कम्पनी के पूर्व कर्मचारी राहुल सांखला पुत्र स्वर्गीय ताराचन्द सांखला निवासी कुन्दन नगर, उसका भाई बिटटू सहित तीन अन्य व्यक्ति जिनमें एक प्रार्थी कम्पनी की मेड़ता ब्रान्च का अन्य पूर्व कर्मचारी हीराराम कुमावत पुत्र रामदेव कुमावत निवासी दीप पुरा नावां कुचामन सिटी नागौर, एक कम्पनी का ऋणी नरेन्द्र कुमार था। ये कम्पनी के कार्यालय में आए तथा राहुल सांखला ने कम्पनी के ऐरिया पोर्टपोलिया मैनेजर भव्यदीप भल्ला को धमकी भरे लहजे में साथ लाए गए ऋणी नरेन्द्र कुमार के मोरगेज अचल सम्पत्ति की लिस्ट ऑफ डाक्यूमेंट तथा ऋण खाते के स्टेटमेंट ऑफ अकाउन्ट की प्रति मांगी। राहुल सांखला ने धमकी दी कि उसने एवं हीरा राम कुमावत ने मिलकर एक डीएसए (डायरेक्ट सेल्स एजेंसी) प्रारम्भ की है तथा उनके पास कम्पनी के लगभग 30 से 35 हजार ऋणियों का डाटा है, यहां के ऋणियों के ऋण खाते एसके फाईनेंस से बन्द करवाकर अन्य वित्तीय संस्थान से ऋण दिलवाएंगे। हीरा राम कुमावत ने कम्पनी के वर्तमान ऋणियों का डाटा अपने मोबाईल पर दिखाया गया और कहा कि उसके पास कम्पनी के अलग अलग लोकेशन के ओर भी बहुत से अन्य ऋणियों का डाटा उपलब्ध है।

प्रतिनिधियों को धमकी दी
हीरा राम कुमावत ने कंपनी के अजमेर ब्रान्च के सेल्स ऑफिसर मेवाराम को धमकी दी कि हाल ही कम्पनी में ऋण के लिए लोगिन की गई फाईल्स को कैंसिल कर दे तथा ऐसे ऋणियों का विवरण भी उपलब्ध कराया गया। जिसे देखकर आश्चर्य हुआ कि उनके पास वर्तमान एवं नए ऋणियों का डाटा कैसे उपलब्ध है। कंपनी के ऋणियों का महत्वूपर्ण डाटा चुराकर कंपनी से ऋण क्लोज कराने तथा अन्य वित्तीय संस्थान से ऋण दिलाने के नाम पर उकसाया जा रहा है। कंपनी के कार्यालय में अवैध रूप से प्रवेश कर प्रार्थी कंपनी के ब्रान्च मैनेजर को धमकी दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच एएसआई मंगाराम को सौंपी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *