पहाड़ी के गंगोरा में मंगलवार को दो पक्षों में कहासुनी को लेकर खूनी संघर्ष हो गया जिसमे 3 महिलाओं सहित 7 लोग लहूलुहान हो गए
आपको बता दें कि सोमवार को दोनो पक्षों में मामूली कहासुनी हो गई जिसके बाद दोनो पक्षों में सुलहनामा भी हो गया ,मंगलवार को दोनो पक्ष आमने सामने हो गए और जमकर लाठी -पत्थर चले जिसमे उम्मर पक्ष के मुबारिक पुत्र सुबान खां,वस्मीना पत्नी इस्ताक, अरसीदा पत्नी मुबारिक वहीं महमूदा पक्ष सहरुद्दीन पुत्र महमूदा,साजिदा पत्नी मुनफेद,साहिल पुत्र साहून,सहित न्याजमोहम्मद लहूलुहान हो गए,लहूलुहान हालत में सभी घायलों को पहाड़ी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां मुबारिक,वसमीना,सहरुद्दीन,साजिदा की हालत नाजुक होने के चलते जिला हॉस्पिटल रैफर कर दिया,फिलहाल गांव में तनावपूर्ण शांति का माहौल है।