जोधपुर। श्रीमाली समाज बोयल की ओर से महर्षि गर्ग ऋषि पंचमी बालाजी धाम बोयल में समारोहपूर्वक मनाई गई।
इस दौरान सत्यनारायण महाराज ने कहा कि ऋषि मुनियों द्वारा रचित वेद पुराण आदि ग्रंथ सदैव समस्त मानव जाति का मार्गदर्शन करते रहे हैं। ऋषि मुनियों द्वारा किए गए जप, तप, ज्ञान, विवेक, तेज आदि कृत्यों का यह मानव समाज सदैव ऋणी रहेगा। उनके प्रति श्रद्धा व निष्ठा भाव स्मरण रूप में ऋषि पंचमी मनाई मनाई गई। उन्होंने कहा कि इस दिन उपवास करने से अनजाने में हुए पाप नष्ट हो जाते हैं।
2023-09-20