झालावाड़ जिले के पिड़ावा उपखण्ड क्षेत्र में आज दोपहर के समय मूसलाधार बारिश हुई। जिसने किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया।उनकी मेहनत से तैयार की गई फसल बारिश से खराब हो गई है।
किसान मदन सिंह,पीरु,तेजसिंह आदि ने बताया है कि इस समय सोयाबीन की फसल की कटाई की जा रही है। कई किसानों के खेतों में सोयाबीन की कटी हुई फसल सूखने के लिए रख रखी है। ऐसे में आज करीब एक घण्टे तक बारिश हुई। बारिश के कारण खेतों में पानी जमा हो गया। कटी हुई सोयाबीन की फसल पूरी तरह से पानी में भीग गई है। पानी में भीगने से फसल खराब हो गई है। किसानों ने कहा है कि अगर आगे भी इसी तरह से बारिश हुई तो फसल सड़ने लग जाएगी। जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा।
वही दुसरी और सिरपोई कृषक पाटीदार ने बताया हैँ कि सोयाबीन की फसल पक गई इस बारिश से यह फसलें भीग गई। कई जगह खेतों में पानी भर गया. जिससे फसलें की पैदावार में भारी नुकसान होंगा ।
2023-09-25