मध्यप्रदेश से लड़की लाकर कराता था फर्जी शादी, पत्नी तक को लिया झांसे में
16 अक्टूबर (ब्यूरो): शहर के प्रतापनगर थाना पुलिस ने पिछले दिनों एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया, जो खुद को सब इंस्पेक्टर बताकर ठगी करता था। पूछताछ में उसने ऐसे राज उगले कि असली पुलिस भी हैरान रह गई। फर्जी सब इंस्पेक्टर बनकर ठगी करने से पहले वह मध्यप्रदेश से लड़कियां लाता तथा राजस्थान में लोगों को झांसे में लेकर फर्जी शादी कराकर ठगी करता था। इसके चलते उसे जेल भी हुई और पत्नी छोड़कर चली गई थी। बाद में उसने शातिर चाल चली और फर्जी दस्तावेज बताकर पत्नी तक को झांसे में ले लिया और वह उसे सब इंस्पेक्टर समझने लगी और उसके साथ उदयपुर में उसके साथ रहने लगी थी।
जयपुर से खरीदी वर्दी, दस महीने से फर्जी सब इंस्पेक्टर बनकर कर रहा था ठगी
प्रतापनगर थानाधिकारी हिमान्शु सिंह राजावत ने बताया कि सब इंस्पेक्टर की वर्दी पहनकर ठगी करने के मामले में पकड़ा गया कानोड़ मूल का सेक्टर चौदह में किराए का मकान लेकर रह रहा देवराज सिंह उर्फ देवेन्द्र सांखला ने दस महीने पहले जयपुर से वर्दी खरीदी थी और वहीं से नेम प्लेट भी बनवा ली थी। जिसके बाद उसने अपने मित्र से उधार में कार ली और उसके आगे पीछे पुलिस का स्टीकर लिखवाकर चलता। जब वह सामान्य कपड़े में होता तब वह कार में वर्दी तथा सब इंस्पेक्टर की कैप भी आगे रखता था ताकि लोगों को लगे कि वह असली पुलिस आॅफिसर है। उसने पुलिस वालों की तरह हेयर कट कराए तथा लंबी मूछ रखने लगा था।
बारहवीं पास बदमाश, रखता था फर्जी फाइलें
प्रतापनगर थानाधिकारी हिमान्शु सिंह राजावत ने बताया कि आरोपी देवराज इतना चालाक बदमाश था कि वह अपने साथ ऐसी फर्जी फाइलें रखता था जिन्हें देखकर तथा पढ़कर लगे कि वह कानूनी फाइलें हैं। बारहवीं पास होकर वह केस से जुड़े मामलों तथा उनमें कार्रवाई को लेकर उसी तरह की फाइलें रखता था जो पुलिस की जांच जैसी होती। यहां तक वह फाइनेंस से जुड़े विवादों में डील कर पैसा कमाने लगा। जब पुलिस ने उसे पकड़ा तब भी उसकी कार में इंदौर की फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी अजय शर्मा मिला, जिसे उसने फाइनेंस में फंसी रकम दिलाने की डील के लिए बुलाया था। बताया कि इससे पहले वह उसके तीन काम करा चुका तथा 30 हजार रुपए ले चुका था। इसके अलावा वह हाईवे पर बने होटल तथा ढाबों से भी वसूली करता था उनके काम कराने के एवज में भी पैसे ले चुका था। गौरतलब है कि उदयपुर की प्रतापनगर थाना पुलिस ने 11 अक्टूबर को उसे गिरफ्तार किया था। फिलहाल वह जमानत पर बाहर है।
2023-10-16