टोंक। :दतवास पुलिस ने एक युवक को फर्जी आईएएस बनकर पुलिस पर रोब झाडऩे धमकाने के आरोप में गिरफ्तार कर उसे जेल की हवा खिला दी। जानकारी के अनुसार दतवास थाने पर एक युवक इन्द्रराज मीणा पुत्र प्रभु लाल निवासी भरथला आया और थानाधिकारी रोडू राम के समक्ष पेश हुआ और बोला कि मेरे पिता के केस में क्या कार्यवाही की बताएं, खुद को आईएएस बताते हुए कहा कि वह वर्तमान में आईएएस की ट्रेनिंग लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी मंसूरी उत्तराखंड में होना बताया और उक्त मंसूरी पद की धौंस देते हुए आवेश में आकर कहने लगा मेरे पिताजी प्रभु लाल द्वारा दी गई रिपोर्ट पर अब तक कार्यवाही क्यों नहीं की गई। आईएएस के पिताजी के मामले में ही कार्यवाही नहीं की तो आम जनता की क्या मदद करोगे। इस पहल थानाधिकारी रोडू राम ने खुद को आई ए एस बता रहे युवक से कोई आईडी या दस्तावेज मांगे तो वह कोई आईडी या दस्तावेज नहीं होने पर इन्कार कर गया। इस पर संदेह होने पर उससे गहनता से पूछताछ की गई तो वह कोई आई ए एस अधिकारी नहीं था, यंू ही पुलिस को आईएएस अधिकारी बताकर छल कपट कर धमका रहा था। इस बाबत थानाधिकारी रोडू राम ने पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज सहित अधिकारियों को सूचित किया कि उनके निर्देशों पर फर्जी आईएएस बनकर पुलिस को धमकाने के जुर्म में उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
2023-04-23