धौलपुर। धौलपुर जिले की नादनपुर थाना पुलिस ने ऑपरेशन सुदर्शन चक्र के तहत कार्रवाई करते हुए धोखाधड़ी के मामले में करीब 3 साल से फरार चल रहे 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी रामअवतार बैरवा ने बताया कि बरई पुरा सरमथुरा निवासी पूरन पुत्र शिवदयाल कुशवाह, घड़ी सरमथुरा निवासी दयाराम पुत्र रामनारायण मीना, लीलोठी नादनपुर निवासी रिंकू पुत्र बुददु मीना, खैमरी निवासी भूरी सिंह पुत्र भवूतीराम मीना और गैंदापुरा निवासी राजबहादुर उर्फ पप्पू पुत्र सोनपाल मीना को गिरफ्तार किया है। इन्होंने ग्राम पंचायत ताजपुरा के ग्राम विकास अधिकारी की पोर्टल आईडी व पासवर्ड हैक कर फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाए थे।
थाना प्रभारी ने बताया कि वर्ष 2020 में ताजपुरा ग्राम पंचायत के विकास अधिकारी सत्यवीर सिंह ने कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। जिसमें उसने बताया था कि किसी ने उसकी पंचायत के पोर्टल आईडी व पासवर्ड हैक कर लिए गए हैं। हैक होने के बाद उस आईडी से 25 फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाए गए हैं। आईडी से जो 25 फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाए गए हैं वो ताजपुरा ग्राम पंचायत के रहने वाले नहीं थे। तभी से पुलिस मामले में सक्रियता से कार्य कर रही थी और उन 5 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।
2023-04-18