उदयपुर, 11 अक्टूबर(ब्यूरो): शहर की प्रतापनगर थाना पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है, जो पुलिस अधिकारी की वर्दी पहनकर लोगों पर धौंस जमाकर पैसों की वसूली करता था। पुलिस ने उसकी कार भी जब्त की है, जिस पर उसने पुलिस का लोगो लगाया हुआ था। अब पुलिस इसकी पड़ताल में जुटी है कि उसने कितने लोगों को पुलिस की धौंस जमाकर लूटपाट की।
मिली जानकारी के अनुसार प्रतापनगर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक सब इंस्पेक्टर की वर्दी पहनकर लोगों पर धोंस जमाता है। उसके लोगों को डरा—धमकाकर रुपए वसूल किए जाने की भी शिकायत मिली थी। जिस पर प्रतापनगर थाना पुलिस का एक दल बिना वर्दी के उसकी गिरफ्तारी के लिए लगाया था।
थानाधिकारी हिमान्शु सिंह ने बताया कि इसी बीच पता चला कि देबारी हाईवे की ओर एक युवक पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों से पैसें ऐंठ रहा है। जिस पर बिना वर्दी के पहुंची टीम ने उससे पूछताछ की तो पहले उसने असली पुलिसवालों पर ही धोंस जमाई। जब उससे पुलिस के आईकार्ड के बारे में पूछताछ की गई तो वह घबरा गया। उसने कबूल कर लिया कि वह पुलिस अधिकारी नहीं है। जबकि वह सब इंस्पेक्टर की वर्दी पहनकर लोगों को डरा—धमकाकर उनसे पैसें वसूलता रहा है। पूछताछ में पता चला कि वह कानोड़ मूल का उदयपुर के सेक्टर 14 निवासी देवराजसिंह उर्फ देवेंद्र सांखला पुत्र प्रेम सिंह सांखला है।
कार पर लगा रखा था पुलिस का लोगो
थाने पर मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि कोई व्यक्ति खुद को सब इंस्पेक्टर बताकर लोगों से रूपए ऐंठता है और देबारी हाईवे की तरफ उसकी लोकेशन है। इस पर तत्काल पुलिस टीम देबारी की ओर रवाना हुई। आस-पास तलाश करने के बाद देवरी से ढीकली जाने वाली रोड पर उसकी कार दिखाई दी। उस समय वह पुलिस सब इंस्पेक्टर की वर्दी पहने हुए था।
कितनों को ठगा, पूछताछ जारी
थानाधिकारी हिमान्शु सिंह ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि उसने अब तक कितने लोगों को पुलिसकर्मी बनकर ठगा है। आरोपी से एक आई-20 कार बरामद हुई है, जिस पर भी उसने पुलिस का लोगो लगाया हुआ था। कार्यवाही में एएसआई मोहन सिंह, हेडकांस्टेबल सुनील विश्नोई, कांस्टेबल राजूराम, अचलाराम, सोहन लाल की मुख्य भूमिका रही है।
2023-10-11