झोटवाड़ा थाना इलाके के भालो की ढाणी चौप गांव का मामला..
झोटवाड़ा थाना इलाके में कोर्ट से लव मैरिज करने के बाद षडयंत्रपूर्वक साजिश रचकर दूसरी शादी रचाने का मामला सामने आया है। जहां पुलिस ने दो बेटे और मां और एक शादी कराने वाले को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया गया और 2 जने शादी कराने वाले अभी भी फरार चल रहे हैं। जानकारी के अनुसार निवासी झोटवाड़ा सुरेश खोज ने बताया कि मेरी बेटी सुनीता और कविता का रिश्ता चौप निवासी भालो की ढाणी सुनील पुत्र ओम प्रकाश शर्मा अनिल पुत्र ओम प्रकाश शर्मा से तय हुआ था ये रिश्ता श्रवण कुमार रावल्या निवासी श्रीपुरा, डॉ दीपक सैनी और विमला रावल्या सहित अन्य ने करवाया था
ये शादी 26 जनवरी 2023 को मेने बड़ी धूमधाम के साथ की थी शादी के बाद दोनों बेटियां अपने ससुराल चली गई इसके बाद 8 फरवरी 2023 को हरियाणा से एक युवती आई और मेरी बेटियों को बोला सुनील से तो मेरी शादी पहले से कोर्ट मैरिज नवंबर 2022 में हो चुकी है। आपने कैसे शादी की और युवती ने मेरी बेटियों को शादी का सर्टिफिकेट भी दे दिया इसके बाद मेरी बेटियों ने मुझे आकर बोला कि, सुनील की तो शादी पहले से हो रखी है। आपने हमारी जिंदगी बर्बाद कर दी उसके बाद मैंने ससुराल पक्ष और तीनों लोग सहित अन्य लोग जो शादी करवाई थी इनको फोन करके बोला तो उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं हो सकता मैंने कहा हमारे को आपने षडयंत्रपूर्वक शादी करवा कर हमें फसाया है। वही जब सुनील ने कोर्ट में शादी की थी तब श्रवण रावल्या भी शादी में गवाह था इसके बाद सुरेश खोज व सुनिता शर्मा,ने झोटवाड़ा थाने में मामला दर्ज करवाया तब से सुनील, अनिल इनकी मां शांति देवी, और शादी कराने वाले लोग फरार चल रहे थे। जहां पुलिस ने 25 अगस्त को निवासी श्रीपुरा श्रवण रावल्या भालों की ढाणी चौप निवासी सुनिल अनिल व मां को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया चारों को तीन दिन के पुलिस रिमांड लेने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया अब दीपक सैनी विमला, रावल्या अभी भी फरार चल रहे हैं।