लालच पड़ा महंगा, आधी कीमत पर टिकट मिलने पर बना ली थी फेक आईडी, जा रहा था मुम्बई
उदयपुर, 16 मई(ब्यूरो)। यहां एक व्यक्ति को उसका लालच भारी पड़ गया। उदयपुर से मुम्बई जाने के लिए एयर टिकट आधी कीमत में दूसरे व्यक्ति के नाम मिलने पर उसने फेक आईडी बना ली और एयरपोर्ट पहुंच गया। पहली जांच से वह निकल गया लेकिन जब दूसरी जांच हुई तो वहां पकड़ा गया। एयरपोर्ट प्रबंधन ने इसकी शिकायत डबोक थाना पुलिस की दी और यात्रा से पहले उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
डबोक थानाधिकारी चेलसिंह ने बताया कि एयरपोर्ट मैनेजर ने प्रियांक बाबूलाल परमार के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। प्रियांक को उदयपुर से दिल्ली जाना था। जिसने किसी एजेंट के नाम पर टिकट बुक कराने के लिए संपर्क किया था। एजेंट ने उसके नाम की जगह किसी जय कोठारी के नाम का टिकट तय दर से आधी दर पर उपलब्ध कराया और कहा कि केवल उसे जय कोठारी के नाम से ही यात्रा करनी है। जिस पर प्रियांक ने अपने आधार कार्ड में छेड़छाड़ कर ली थी। एयरपोर्ट में प्रवेश के दौरान हुई पहली जांच से वह आसानी से निकल गया। किन्तु जब दूसरे चरण की जांच हुई तो वहां कार्यरत कर्मचारी को संदेह हुआ। जिस पर उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने आधी कीमत पर दूसरे व्यक्ति के नाम मिले टिकट पर यात्रा करने की बात बताई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रियांक को हिरासत में लेने के साथ नकली बनाया आधार कार्ड तथा उसका अन्य सामान भी जब्त कर लिया। थानाधिकारी चेल सिंह ने बताया कि इस मामले में उस एजेंट से भी पूछताछ की जाएगी, जिसने उसे दूसरे व्यक्ति के नाम का एयरटिकट दिया था।