01 नवम्बर जैतारण विधानासभा क्षैत्र से २००८ मे निर्दलीय चुनाव जीते पुर्व विधायक दिलीप चौधरी को इस बार टिकिट नही मिलने पर उन्होने अपने समर्थको की मांग पर निर्दलीय चुनाव लडने की घोषणा की है,हालाकि चौधरी को कॉग्रेस ने १९९८,२०१३ व २०१८ मे तीन बार टिकिट दिया,लेकिन पार्टी के टिकिट पर पराजित हुए,जबकि उन्होने पांच बार चुनाव लड़ चुके है, लेकिन २००८ मे निर्दलीय जीत कर कॉगेस का साथ दिया था। चौधरी ने आंखो मे आंसू लिए कहा कि मैने जिनके खिलाफ पिछले २५ वर्षो से संघर्ष कर रहा हूं.उन्ही को पार्टी ने टिकिट दे दिया है। चौधरी के निर्दलीय चुनाव लडने की घोषणा से कॉग्रेस को नुकसान हो सकता है।
2023-11-01