जोधपुर। सभी पूर्व सैनिक संगठन की ओर से मंगलवार को कलेक्ट्रेट के बाहर विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया। साथ ही जिला प्रशासन को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व रक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में सभी जवानों को एक रैंक एक पेंशन का लाभ दिए जाने की मांग की गई। ज्ञापन में बताया गया कि सेना के ऑफिसर्स की 58 से 60 साल की उम्र में पेंशन आती है तो एक रैंक एक पेंशन का लाभ ऑफिसर्स को नहीं मिलना चाहिये क्योंकि ओआरओपी की परिभाषा है कि जवानों को कम उम्र 32 से 40 साल की उम्र में पेंशन भेज दी जाती है इसलिए उन्हें एक रैंक एक पेंशन का लाभ दिया जाए। इसके साथ ही यूरोपीयन देशों की तर्ज पर भारत में भी जवानों और ऑफिसर्स को एक बराबर मिलिट्री सर्विस पे दी जाए।
2023-04-04