जयपुर, 18 अप्रैल (ब्यूरो): विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचन विभाग ने ईवीएम की प्राथमिक स्तरीय जांच के संदंर्भ में मंगलवार को सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों, अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारियों, ईवीएम जिला नोडल अधिकारियों, पर्यवेक्षकों, अतिरिक्त पर्यवेक्षकों तथा ईवीएम मास्टर ट्रेनर्स को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए ईवीएम की प्रथम स्तरीय जांच की जानकारी दी गई।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि राजस्थान में 15 मई से ईवीएम की प्राथमिक स्तरीय जांच का कार्य शुरू हो जाए। इसके लिए जिलों में टीमों का गठन किया जा चुका है। सभी जिलों में उनकी आवश्यकतानुसार ईवीएम पहुंचाई जा चुकी है, अन्य संबंधित सामग्री भी इस माह के अंत तक पहुंचा दी जाएगी।
कार्यशाला में मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सभी जिलों को ईवीएम से जुड़ी प्रक्रिया में पारदर्शिता बरतने, राजनैतिक दलों की सहभागिता करने, मीडिया को समयानुसार सूचित करने करने के निर्देश दिए। वर्कशॉप से पूर्व राष्ट्रीय स्तर के मास्टर ट्रेनर्स सुरेन्द्र जैन ने जिला ईवीएम नोडल अधिकारियों के कार्यों के लिए एक मानक संचालन प्रक्रिया भी बताई।