उत्तीर्ण शिक्षकों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा
जोधपुर। महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने के लिए शिक्षा विभाग ने गुरुवार को शिक्षकों की लिखित परीक्षा ली। यह परीक्षा प्रधानाचार्य सहित सभी पदों के लिए आयोजित हुई। लिखित परीक्षा 40 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होने वाले शिक्षकों को ही साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।
दरअसल महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में लगने के लिए शिक्षा विभाग में ही कार्यरत शिक्षकों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। प्रधानाचार्य से लेकर तृतीय श्रेणी शिक्षकों तक लगभग 45 हजार शिक्षकों ने ऑनलाइन आवेदन किया था जिनका चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार से होगा। ऑनलाइन आवेदन करने वाले शिक्षकों की परीक्षा पदस्थापन स्थान से संबंधित जिले में ही होगी। आज आयोजित लिखिल परीक्षा में एक घंटे में 60 प्रश्नों को हल करना था। इसमें 30 अंकों में से 40 प्रतिशत के हिसाब से न्यूनतम 12 अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। सभी प्रश्न बहुविकल्पीय थे जिसमें गलत उत्तर का एक चौथाई अंक काटा जाएगा। परीक्षा में अंग्रेजी भाषा दक्षता और विभागीय योजनाओं के संबंध में प्रश्न पूछे गए।
2023-08-10