धौलपुर। धौलपुर जिले के सरमथुरा कस्बे में आरएसी लाइन के पास रविवार सुबह 11 केवी का तार टूटकर गिरने से सड़क पर खड़ी प्राइवेट बस में आग लग गई। आग लगते ही बस धू-धू कर जलने लगी। और हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बस का आधे से ज्यादा हिस्सा जलकर खाक हो गया था।
बीलोनी निवासी बस मालिक हुकम सिंह मीणा ने बताया कि रोज की तरह शाम को वह अपनी बस को आरएसी लाइन के पास खड़ा करके अपने घर चला गया था। जिसका संचालन करौली से धौलपुर मार्ग पर किया जाता था। सुबह सूचना मिली कि बिजली का तार टूटकर गिरने से बस में आग लग गई है। आगजनी की इस घटना में करीब 7 से 8 लाख रुपये तक का नुकसान होना बताया जा रहा है।