विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों का लिया फीडबैक
कामां -विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर कामां एसडीएम दिनेश शर्मा ने विधानसभा क्षेत्र के सभी थानाधिकारियों की बैठक लेकर पोलिंग बूथों के बारे में जानकारी ली गई।
कामां एसडीएम दिनेश शर्मा ने बताया कि राजस्थान होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर चुनाव आयोग के निर्देश पर मतदान केंद्रों के बारे में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। कामां विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सभी थानाधिकारियों की बैठक डीएसपी प्रदीप यादव की मौजूदगी में ली गई. जिसमें कामां थानाधिकारी रामकिशन यादव, पहाड़ी थानाधिकारी शिव लहरी मीणा, गोपालगढ़ थानाधिकारी राम नरेश मीणा सहित अन्य थानाधिकारी मौजूद थे जिनसे मतदान केंद्रों के बारे में फीडबैक लिया गया। विधानसभा क्षेत्र में जो मतदान केंद्र अति संवेदनशील हैं संवेदनशील हैं उनकी स्थिति के बारे में पूर्ण जानकारी लेकर रिपोर्ट तैयार कर चर्चा की गई है। डीएसपी प्रदीप यादव ने बताया कि कामां विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कामां जुरहरा पहाड़ी गोपालगढ़ कैथवाडा थाने आते हैं। सभी थाना क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले मतदान केंद्रों के बारे में सभी थानाधिकारियों से फीडबैक लेकर रिपोर्ट तैयार की जा रही है जिस पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई है पूर्व के चुनावों में जो मतदान केंद्र संवेदनशील अतिसंवेदनशील थे उनकी स्थिति के बारे में रिपोर्ट तैयार की जा रही है।