परबतसर समाचार : ग्रामीणो की भीड़ देख कर आर एल पी उम्मीदवार लच्छाराम बडारडा उत्साहित

Share:-

पंद्रहवी विधान सभा के चुनाव को लेकर लच्छाराम बडारडा चुनाव का प्रचार प्रसार के लिए ग्रामीण क्षेत्र का सघन दौरा करने पर छत्तीस कोम का आशीर्वाद लेर है। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के उम्मीदवार लच्छाराम बडारडा कि चुनावी नुक्कड सभा मे जाट समाज के अलावा माली समाज,रेगर समाज के लोगो तो बढ़चढ़कर भाग ले रहे वहीं भीम सेना की बम्पर भीड़ देखी जा रही है इसके अलावा बडारडा की लोकप्रिय छवी के कारण छत्तीस कोम के लोगो के शामील होन से बडारडा खूब उत्साहित है। जबकि भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस कि भी नुक्कड सभाए आयोजित कि गई थी उनके मुकाबले बडारडा कि सभाओ मे जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। भीड़ अधिक होने से चुनावी हलचल तेज रफ्तार पकड़ने लगी। बडारडा ने बागोट, भकरी,शील भकरी,चिताई, चितावा,दाढी खेला,कुटिया,बरेेेव, नरमा, जगदीश पुरा,ललाणा कला,भाटिया,ढूंढ़ना,जंजिला,भादवा, ललाणा खुद,नेणिया सहित विभिन्न गांवों जनसंपर्क कर मतदाताओ को हाथ जोड़कर वोट देने के लिए अपील कि गई। आयोजित जनसंपर्क के दौरान सरपंच गंण,जिलापरीषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य सहित कई जनप्रतिनिधि गंण और अनेक समाज के नेतागण तथा विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाऔ के पदाधिकारी सहित समर्थक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *