मधुसूदन मिस्त्री बोले- कार्यकर्ताओं में उत्साह, अच्छा फीडबैक मिला, फिर से रिपीट होगी सरकार
कर्नाटक और हिमाचल में भी इन्हें हार का सामना करना पड़ा, चुनाव में प्रोपेगेंडा करती है भाजपा
कांग्रेस विकास के मुद्दे पर लड़ती है चुनाव जबकि भाजपा हिंदू- मुसलमान और भारत-पाकिस्तान के मुद्दे को लाती है चुनाव में
दौसा, 4 अक्टूबर : कांग्रेस के सीनियर चुनाव पर्यवेक्षक मधुसूदन मिस्त्री आज दौसा के सर्किट हाउस में पहुंचे और उन्होंने प्रत्याशी चयन को लेकर फीडबैक लिया। इस दौरान मंत्री परसादीलाल मीणा, ममता भूपेश और मुरारी लाल मीणा सहित अनेक कांग्रेसी मौजूद रहे। इस दौरान कांग्रेस नेता मधुसूदन मिस्त्री ने कहा कि अच्छा फीडबैक मिल रहा है, कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में उत्साह है, राजस्थान की सरकार ने बेमिसाल काम किया है और इन कामों पर ही जनता कांग्रेस की सरकार को चुनेगी और राजस्थान में इस बार इतिहास रचा जाएगा। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही कांग्रेस की प्रत्याशियों की सूची आएगी फिलहाल श्राद्ध चल रहे हैं इसलिए थोड़ी देरी हुई है। वही केंद्रीय चुनाव समिति टिकट फाइनल करेगी। इस दौरान मधुसूदन मिस्त्री ने कहा कि कांग्रेस हमेशा विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ती है भाजपा ही है जो हिंदू मुसलमान और भारत-पाकिस्तान के मुद्दे पर चुनाव लड़ती है। ऐसे में कांग्रेस के नेताओं से पूछना चाहिए कि उन्हें हिंदू मुसलमान का मुद्दा ज्यादा बड़ा है या फिर विकास का। इस दौरान मधुसूदन मिस्त्री ने स्पष्ट रूप से कहा कि राजस्थान की सरकार अपने काम को लेकर जनता के बीच जाएगी और काम के बलबूते पर ही राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कमल का फूल पर चुनाव लड़ने के बयान पर मधुसूदन मिस्त्री ने कहा कि कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में भी इन्होंने चुनाव लड़ा था और फिर हार के लिए दूसरों को जिम्मेदार ठहराया। ऐसे में चुनाव में भाजपा प्रोपेगेंडा करती है।