चुनावी चिल्ल पौं बढ़ी,अब दिखाई दी चुनावी रंगत

Share:-

-अलवर में गहलोत की सभा से हुई कांग्रेस की बड़ी सभा की शुरूआत

अलवर, : मतदान में पांच दिन शेष हैं। चुनावी रंगत अभी दूर लग रही थी लेकिन आज शहर में प्रत्याशियों द्वारा लाउडस्पीकरों पर शुरू हुए चुनाव प्रचार ने ये जता दिया है कि विधानसभा के चुनाव हैं।
अलवर शहर विधानसभा सीट पर भाजपा-कांग्रेस के प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार शुरू होने के साथ ही अब इस सीट पर अन्य कई प्रत्याशियों ने भी अपने चुनाव प्रचार में तेजी ला दी है जिसके चलते शहर में चुनावी प्रचार की चिल्ल पौं बढ़ गई है। कांग्रेस की अभी तक अलवर में कोई बड़ी सभा नहीं हो सकी थी लेकिन आज शहर के कम्पनी बाग में अलवर शहर विधानसभा सीट पर कांग्रेस की बड़ी सभा आयोजित की गई जिससे चुनावी माहौल बनने लगा है।
कम्पनी बाग में आज जो सभा आयोजित की गई उसमें बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे और आम लोगों के लिये कम्पनी बाग के सामने बेरिकेट्स लगाकर रास्ता बदल दिया गया। कांग्रेस की इस सभा में अलवर शहर के अलावा जिले के बाहरी क्षेत्रों से भी लोग आकर शामिल हुए।
अलवर जिले की 11 विधानसभा सीटों में से अलवर शहर विधानसभा क्षेत्र की सीट कांग्रेस के लिये विशेष मायने रखती है क्योंकि 30 साल बाद कांग्रेस ने यहां वैश्य प्रत्याशी को अपना उम्मीदवार बनाया है। ये चुनाव ये भी तय करेगा कि अलवर सीट के लिये वैश्य समुदाय जो आचार संहिता लगने से करीब दो माह पहले से ही मांग कर रहा था कि अलवर विधानसभा सीट से वैश्य प्रत्याशी को उम्मीदवार बनाया जाये,वैश्य प्रत्याशी को इस बार टिकट देकर कांग्रेस ने वैश्य समुदाय के वोटों पर भी अपना समर्थन लेने का प्रयास किया है। अगर अलवर शहर विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी काबिज होता है तो ये आने वाले चुनावों के समीकरण भी बदलने की स्थिति पैदा कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *