हरियाणा नंबर की कार में बरामद हुए 6 लाख 19 हजार 500

Share:-

दौसा पुलिस की SST ने जप्त की नकदी

दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे के डूंगरपुर इंटरचेंज पर राहुवास पुलिस ने की कार्रवाई

कार सवार लोग नकदी के संबंध में नहीं दे पा रहे थे संतोषप्रद जवाब

करीब 36 घण्टे में तीन जगहों पर कार्रवाई कर बरामद किये करीब 32 लाख रुपए

लालसोट में 18 लाख, महवा में 8 लाख और अब राहुवास में 6 लाख 19500 रुपए हुए बरामद,

दौसा, 16 अक्टूबर :दौसा में इन दोनों कार की डिग्गिया नोट उगल रही है, पिछले 36 घंटे में तीन कारों से 32 लाख रुपए से अधिक बरामद हो चुका है। सोमवार को भी दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे के डूंगरपुर एक्सचेंज पर राहुवास पुलिस की एसएसटी ने कार्रवाई करते हुए संदेह के आधार पर एक कार को रुकवाया। हरियाणा नंबर की इस कार कि जब जांच की तो उसमें 6 लाख 19 हजार 500 रुपए बरामद किए। जब SST ने नकदी को लेकर कार सवार लोगों से पूछताछ की तो वे संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए। इसके बाद प्रशासन ने नकदी को जब्त कर लिया। गौरतलब है की शनिवार कि शाम को लालसोट थाना क्षेत्र के बड़ का पाड़ा इंटरचेंज पर 18 लाख रुपए, रविवार की सुबह महुआ थाना क्षेत्र के टिकरी जाफरान में 8 लाख रुपये और सोमवार की दोपहर राहुवास थाना क्षेत्र के डूंगरपुर इंटरचेंज पर SST ने 6 लाख 19500 जप्त किए हैं यानी कुल तीन कार्रवाइयों में 32 लाख रुपए से अधिक बरामद हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *