2018 में किए गए 94 परसेंट कांग्रेस ने किए पूरे, गहलोत योजनाओं से जाएंगे चुनाव में

Share:-

-कांग्रेस मेनिफेस्टो कमेटी की बैठक में हुआ निर्णय
जयपुर, 21 सितंबर (विशेष संवाददाता) : 2018 में कांग्रेस ने चुनाव में जो वादे किए थे उनमें से 94 परसेंट वादे पूरे कर दिए गए हैं। सीएम अशोक गहलोत की योजनाएं कारगार हैं और प्रदेश के लोग उसे समझ भी रहे हैं। घोषणा पत्र में जो वादे पूरे किए उसे और आगामी विधानसभा चुनाव हेतु सामाजिक सुरक्षा को बढ़ावा देते हुए समाज की अंतिम पंक्ति में बैठे हुए व्यक्ति को लाभान्वित करने हेतु जनकल्याणकारी योजनाओं का वचन पत्र विधानसभा चुनाव हेतु जारी किया जाएगा।
यह निर्णय कांग्रेस की मेनिफेस्टो कमेटी की बैठक में लिए गए। बैठक में समिति के चेयरमेन डॉ. सीपी जोशी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में समिति संयोजक प्रो. गौरव वल्लभ, सह-संयोजक पुखराज पाराशर एवं टीकाराम मीणा सहित सभी सदस्यों ने शामिल होकर अपने विचार प्रस्तुत किए। बैठक में समिति के सदस्यों जिनमें पूर्व वाइस चांसलर, पूर्व नौकरशाह तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं शामिल हुए थे। सभी ने कहा कि प्रदेश के सर्वांगीण विकास हेतु राजस्थान सरकार की अनुकरणीय जन-कल्याणकारी योजनाएं जैसे मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना, ओल्ड पेंशन स्कीम, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना इत्यादि जिनका अध्ययन करने हेतु अन्य प्रदेशों की सरकार के प्रतिनिधिमंडल राजस्थान आए हैं तथा समाज के सभी वर्गों को सामाजिक सुरक्षा के तहत लाभ मिला है। इसी कार्य को जारी रखते हुए समाज के हर व्यक्ति को लाभान्वित करने तथा प्रदेश की सभी समस्याओं के निदान को दर्शाने वाला वचन पत्र जारी किया जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *