अलवर: जिला कलक्टर पुखराज सेन की अध्यक्षता में गुरूवार को अलवर के मिनी सचिवालय के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में आगामी विधानसभा चुनाव के संबंध में बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला कलक्टर ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से विधानसभा चुनाव के संबंध में की जाने वाली तैयारियों को लेकर चर्चा की। उन्होंने मतदाता सूचियों के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम एवं उससे पूर्व घर-घर सत्यापन के संबंध में जानकारी साझा की। उन्होंने युवा मतदाता, महिला मतदाताओं के अधिकाधिक पंजीकरण बढाने के संबंध में चर्चा की। उन्होंने वोटिंग प्रतिशत बढाने हेतु व्यापक प्रचार प्रसार में भी सहयोग करने के लिए कहा। उन्होंने प्रतिनिधियों से कहा कि विधानसभा चुनाव के संबंध में लिए जाने वाले महत्वपूर्ण फैसलों व जानकारियों से आगे भी अवगत कराया जाता रहेगा।
उन्होंने वी.सी. से जुडे उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया कि विधानसभा चुनाव 2023 के संबंध में निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देशों की अनुपालना में सभी तैयारियां तय समय सीमा में पूर्ण की जाए। उन्होंने निर्देश दिये कि अपने-अपने क्षेत्रों में कम मतदान केंद्रों पर स्वीप गतिविधियां किए जाने हेतु स्वीप प्लान तैयार करें। उन्होंने बीएलओ सुपरवाइजर्स को घर-घर सत्यापन के संबंध में दी जाने वाली टे्रनिंग के संबंध में फीडबैक लिया।
2023-06-09