आचार संहिता – चिरंजीवी और सामाजिक पेंशन की साइट भी हो गईं नॉन वर्किंग, लोगों के काम अटके

Share:-

उदयपुर, 09 अक्टूबर(ब्यूरो): राजस्थान में विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही लागू आचार संहिताकी पालना का क्रम शुरू हो गया। मौजूदा सरकार के पोस्टर, बैनर हटाने के साथ ही सरकारी वेबसाइटों पर लगे जनप्रतिनिधियों के फोटो-नाम आदि हटाने की प्रक्रिया शुरू हो गई। इसी क्रम में कुछ वेबसाइटों को स्थगित यानी नॉन वर्किंग कंडीशन में कर दिया गया। अब वे जब तक अपडेट नहीं होतीं, तब तक उनका पुनः संचालन शुरू नहीं हो सकता। इनमें ऐसी भी वेबसाइट शामिल हो गईं, जो आचार संहिता का पालना का हिस्सा नहीं हैं। इसके चलते जनता के काम अटक गए हैं। इनमें मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना शामिल हैं। जिसके चलते लोगों के चिरंजीवी योजना में अपडेशन का कार्य थम गया। इसी तरह सामाजिक सुरक्षा पेंशन के आवेदन की साइट भी नॉन वर्किंग कंडीशन में है।
दरअसल, चिरंजीवी योजना में जिनका स्वास्थ्य बीमा 31 अक्टूबर को पूरा हो रहा है और एक नवम्बर से अगले पूरे साल के लिए अपडेट कराना है, वे लोग जब ईमित्र सेवा केन्द्रों पर पहुंचे तब उन्हें पता चला कि चिंरजीवी की साइट ही नॉन वर्किंग हो गई है। ईमित्र संचालकों ने बताया कि चिरंजीवी का पोर्टल ब्लैंक स्थिति में आ गया। इसी तरह, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के पोर्टल में वृद्धावस्था, विधवा-परित्यक्ता पेंशन आवेदन करने का ऑप्शन ही ब्लॉक कर दिया गया।
ईमित्र संचालकों ने भले ही आवेदकों को यह कहकर दिलासा दिया कि आचार संहिता के कारण नियमानुसार आवश्यक अपडेशन के चलते ये साइट नॉन वर्किंग हुई हों, दो-तीन दिन में पुनः शुरू हो जाएंगी, लेकिन आम आदमी के मन में यह असमंजस जरूर हो चला है कि कहीं चुनाव तक यह साइट्स न अटक जाएं। खासतौर से चिरंजीवी योजना में जिन्हें नवम्बर में अपडेशन कराना है, उन लोगों ने इस पर चिंता जाहिर की है। हालांकि, उन लोगों को दो-तीन सब्र रखने की सलाह दी जा रही है।
इधर, इस मामले में संबंधित विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार चुनाव आचार संहिता के नियमों के तहत आवश्यक बदलावों के साथ एक-दो दिन में इन साइट्स पर कार्य पुनः सुचारू हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *