पहाड़ पर चिंतन करेंगे निवार्चन आयुक्त
-दो दिवसीय चिंतन शिविर का शुभारंभ करेंगे राज्यपाल
जयपुर, 11 मई : देशभर के निर्वाचन आयुक्त पहाड़ यानि माउंट आबू में दो दिन के चिंतन शिविर में शिरकत करेंगे। शिविर में कॉमन इश्यू को लेकर विचार-विमर्श किया जाएगा। चिंतन शिविर का शुभारंभ राज्यपाल कलराज मिश्र करेंगे।
राज्य निवार्चन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार माउंट आबू में मैनेजिंग स्टेट इलेक्शन फॉर इफेक्टिव ग्रासरूट डे्रमोकेसी को लेकर कांफ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है। कांफ्रेंस 5 व 6 जून को होगी। इसमें विभिन्न सत्र होंगे और देशभर के निर्वाचन आयुक्त के कॉमन इश्यू पर इसमें डिस्कसन किया जाएगा। सम्मेलन में राज्य चुनाव निकायों की भूमिका और ढांचा, राज्य चुनाव प्रशासन में चुनौतियां, पिछले अनुभवों से सीखना, मैनुअल बनाम डिजिटल प्लेटफार्म, दुष्प्रचार से निपटना, साइबर सुरक्षा व आईटी समाधान, उभरती और भविष्य की चुनौतियां, वोट प्राप्त करना, मतदाता मतदान में वृद्धि और समावेशी दृष्टिकोण जैसे विषयों को लेकर अलग-अलग सत्र आयोजित किए जाएंगे। इसमें एक्सपर्ट के अलावा विभिन्न राज्यों से आने वाले आयुक्त अपने विचार रखेंगे।
2023-05-11