मतदाता जागरुकता अभियान स्वीप के अन्तर्गत राजकीय कन्या महाविद्यालय सूरसागर में व्याख्यान आयोजित किया गया। साथ ही रैली निकाली गई।
निर्वाचन साक्षरता क्लब प्रभारी भाग्यश्री दमाच्या ने बताया कि व्याख्यान कार्यक्रम में छात्राओं को भारत निर्वाचन आयोग के सीविजिल एप और केवाईसी एप की विस्तृत रुप से जानकारी दी गई। इसमें बताया गया कि सीविजिल नागरिकों के लिए चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता और व्यय संबंधी उल्लंघनों की शिकायत करने के लिए एक मोबाइल ऐप है। इस ऐप की विशिष्टता यह है कि यह केवल लाइव फोटो व वीडियो और ऐप के भीतर से ऑटो लोकेशन ही कैप्चर करता है ताकि फ्लाइंग स्क्वॉड को समयबद्ध तरीके से कार्य करने के लिए डिजिटल साक्ष्य मिलना सुनिश्चित हो सके। सीविजिल एप स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों के संचालन में नागरिकों द्वारा निभाई जा सकने वाली सक्रिय और जिम्मेदार भूमिका पर जोर देता है। साथ ही छात्राओं को बताया गया कि हम चुनाव में सही प्रत्याशी का चयन करने के लिए वोट डालने से पहले नो योर कैंडीडेट एप के माध्यम से प्रत्याशियों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
प्राचार्य डॉ. अरुण व्यास ने छात्राओं से आह्वान किया कि वे आगामी विधानसभा चुनाव में अपने परिवार और आसपास के लोगों को अधिकाधिक मतदान करने के लिए प्रेरित करें और सूरसागर विधानसभा क्षेत्र में मतदान को बढ़ाने के लिए महाविद्यालय के निर्वाचन साक्षरता क्लब के प्रयास को सफल बनाने में सहयोग करें। महाविद्यालय की कैम्पस एम्बेसेडर प्रियंका सोलंकी, पूर्णिमा चौहान, शहनाज, सुमन बारासा के नेतृत्व में छात्राओं ने सूरसागर बायपास रोड पर मतदाता जागरुकता रैली निकाली।