पुस्तक में नारी शक्ति के उत्पीड़न पर लेखक की भावाभिव्यक्ति
मुण्डावर उपखंड के गांव अजरका निवासी एडवोकेट देवेश कुमार की लिखित ” एक चुटकी प्रेम ” पुस्तक का विमोचन बार यूनियन अध्यक्ष ने डीजे अलवर, एडीजे एवं एसीजेएम तथा एसडीएम की उपस्थिति में किया। पुस्तक में नारी शक्ति का उत्पीड़न व उनकी व्यथा का संजीव वर्णन किया गया है। पुस्तक के लेखक एडवोकेट देवेश कुमार ने बताया कि उनके पास नारी उत्पीड़न से संबंधित मामले आने पर उन्हें आज के युग में नारी के साथ हो रहे यौन उत्पीड़न, एसिड अटैक, छेड़छाड़, मारपीट इत्यादि पर भावाभिव्यक्ति को उद्धत किया है। नारी शक्ति से हो रहे उत्पीड़न से उद्वेलित होकर उन्होंने “एक चुटकी प्रेम” पुस्तक लिख डाली। पुस्तक विमोचन के समय का संयोग भी महिलाओं को उनके अधिकारों पर जागरूक करने आए डीजे अलवर, एडीजे व एसीजेएम के कार्यक्रम के समय होने पर पुस्तक की सार्थकता और बढ़ गई।
गौरतलब है कि पुस्तक विमोचन के दौरान न्यायाधीशों ने मुंडावर पंचायत समिति के सभागार में महिलाओं को उनके अधिकारों पर जागरूक करते हुए पर्यावरण संतुलन के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने का भी महिलाओं व अधिवक्ताओं से आव्हान किया। कार्यक्रम के दौरान अरुण पंडित, नीरज, बालकृष्ण, जितेंद्र कौशिक, जय किशन यादव, पीयूष चौधरी, भुवनेश सहित समस्त बार मौजूद रही।