लीक हो गई थी कलाम कोचिंग में रेड की सूचना?:किरोड़ीलाल क्यों बोले- डोटासरा का बेटा पार्टनर

Share:-

पेपर लीक मामले में मनी लॉन्ड्रिंग व वित्तीय अनियमितताओं को लेकर सीकर जिले की कलाम एकेडमी पर 7 अगस्त को ईडी की रेड पड़ी। ये रेड विवादों के घेरे में आ गई है। सवाल उठ रहे हैं, क्या कलाम एकेडमी के मैनेजमेंट को पहले ही पता चल गया था कि ईडी की रेड पड़ने वाली है?

हैरानी की बात यह है कि दोनों मैसेज में महज 6 मिनट का अंतर है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि उन 6 मिनट में ऐसा क्या हुआ कि अचानक अगले दिन की सारी क्लासेज कैंसिल कर दी गई।

रेड की सूचना लीक होने का सवाल भाजपा के राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने भी उठाया है। उन्होंने दावा किया कि राज्य सरकार ईडी को कोई सहयोग नहीं कर रही है। पेपर लीक में मंत्री, मंत्री के स्टाफ और 3-4 विधायक जेल की हवा खाएंगे।

मामला इसलिए भी गर्माया हुआ है क्योंकि कलाम कोचिंग से कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का भी नाम जोड़ा जा रहा है। हालांकि डोटासरा का कहना है कि उनका कलाम एकेडमी से कोई लेना-देना नहीं है। जिसने गलत किया है, वह डरे। पूरे प्रदेश में चर्चा है कि डोटासरा के बेटे कहीं न कहीं इस कलाम एकेडमी से जुड़े हुए हैं।

मामले से जुड़ा हर पहलू समझने के लिए पूरे मामले को इंवेस्टिगेट किया।

कलाम एकेडमी पर आखिर क्यों पड़ी ईडी की रेड

ईडी से जुड़े सूत्रों के अनुसार रीट, सीनियर टीचर भर्ती सहित परीक्षा पेपर लीक अन्य मामलों में गिरोह के तार जयपुर के अलावा सीकर की कोचिंग एकेडमी से जुड़े होने की सूचना सामने आ रही थी। पेपर लीक गिरोह में शामिल भूपेंद्र सारण और शेर सिंह से पूछताछ में सामने आया कि जयपुर और सीकर के कई कोचिंग संचालक शेर सिंह के संपर्क में थे।

शेर सिंह सीनियर टीचर परीक्षा से पहले ही प्रश्न पत्र में आने वाले सवाल कोचिंग सेंटरों में बोल-बोलकर लिखवा रहा था। ईडी को सुराग मिला कि शेर सिंह ने कलाम एकेडमी में भी लीक पेपर भिजवाया था। भूपेंद्र सारण और शेर सिंह गिरफ्तार हो चुके हैं। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ( SOG) ने जून में उदयपुर की कोर्ट में बाबूलाल कटारा, उसके भांजे विजय और ड्राइवर गोपाल के खिलाफ चार्जशीट पेश कर दी है।

12 अफसरों की टीम ने डाली थी रेड

ईडी की ओर से 7 अगस्त को सीकर में नवलगढ़ रोड पर स्थित कलाम कोचिंग में रेड की गई। ईडी के करीब 12 अफसर 3 गाड़ियों में सवार होकर कोचिंग पर पहुंचे थे। अफसर सीधे कोचिंग के अंदर गए और कागज देखकर पूछताछ की। सुरक्षा के लिहाज से कोचिंग के बाहर सीआरपीएफ के 3 जवान भी तैनात किए गए।

क्या खंगाल रही ईडी

1.कलाम कोचिंग में पंजीकृत रीट परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों का डेटा
2.रीट, सीनियर टीचर के अलावा अन्य परीक्षाओं के परिणाम में अभ्यर्थियों की सक्सेस रेट
3.ईडी को मिली शिकायत में कोचिंग में वित्तीय अनियमितता का भी जिक्र है। ऐसे में पैसे के लेन-देन के रिकॉर्ड, जमीन आदि संपत्ति के बारे में भी रिकॉर्ड खंगाल रही है।
4.इससे पहले एक कोचिंग संस्थान से जुड़े कई ठिकानों पर भी आयकर विभाग की कार्रवाई हुई थी।

2 साल पहले भी पेपर लीक से विवादों में आई थी एकेडमी

कलाम कोचिंग की सीकर और जयपुर में ब्रांच है। नवलगढ़ रोड पर ही कोचिंग के दो भवन हैं। प्रशासनिक भवन वाले मुख्य परिसर में ईडी ने रेड की है।

कलाम एकेडमी इससे पहले भी रीट 2021 का पेपर लीक होने के बाद भी विवादों में आई थी। सवाल उठे थे कि कलाम एकेडमी की ओर से परीक्षा से पहले मॉडल प्रश्न पत्र जारी किया, उसमें से कई सवाल भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र में आए।

सूत्रों ने बताया कि ईडी इन मॉडल पेपरों के प्रश्नों का भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्रों से मिलान कर रही है। एकेडमी ने सीकर में कोचिंग छात्रों के प्रवेश पर भी रोक लगाई हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *