ईडी की कार्रवाई नागौर सीमा तक पहुँची- पेपर लीक प्रकरण को लेकर कुचामन के चौसला में कार्रवाई

Share:-

पेपर लीक प्रकरण में की जा रही है जांच
कुचामन सिटी, 13 अक्टुबर : पेपर लीक प्रकरण के तार नावां की सरहद से भी जुड़े है इसे लेकर ईडी की टीम भी नावां के नजदीक ग्राम चौसला में जांच कर रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ईडी की टीम शुक्रवार की सुबह ही चौसला और कुणी गांव पहुंच कर कार्रवाई शुरू की। जहाँ एक संदिग्ध नरेश खैरवा के घर तलाशी ली जा रही है।
स्पर्धा चौधरी के नजदीकी रहे है नरेश और सुरेश चौसला निवासी नरेश खैरवा के घर ईडी की तलाशी की जा रही है। नरेश खैरवा स्पर्धा चौधरी का ड्राइवर था। इसी प्रकार ग्राम कुणी में पूर्ण जेवलिया के घर भी जांच की गई है यह दोनो आपस में जीजा साले है। बताया जा रहा है की नरेश ने पिछले 2-3 सालों में ही अच्छे रुपए कमाए हैं।

सीआरपीएफ के जवान तैनात,
पेपर लीक का है मामला
जांच के दौरान आरोपियों के घरों के बाहर सीआरपीएफ के जवान तैनात है। नरेश चौधरी से की जा रही है पूछताछ मे ईडी के है आठ अधिकारी है जांच में शामिल।

कौन है स्पर्धा चौधरी
स्पर्धा चौधरी पर ED ने शिकंजा कसा है जो 2018 में प्रदेश महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष रही और फिर कांग्रेस से RLP में चली गई। इसके बाद RLP की भी कार्यकारिणी से स्पर्धा को हटा दिया गया। बताया जा रहा है कि स्पर्धा ने कबूला है कि वह पेपरलीक मामले में बाबूलाल कटारा से मिली थी और स्पर्धा के पेपर लीक के सरगना सुरेश ढाका से भी करीबी रिश्ते बताए जाते हैं।

RLP में महिला मोर्चे की अध्यक्ष रही स्पर्धा ने 2018 में फुलेरा विधानसभा से चुनाव लड़ा लेकिन हार गई। 2018 में फुलेरा से टिकट मांगने के दौरान उस समय के कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलेट के साथ उनके समर्थकों द्वारा अभद्रता करने के आरोपों के चलते स्पर्धा को कांग्रेस ने 6 साल के लिए प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *