जयपुर, 14 अक्टूबर (ब्यूरो): जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने शनिवार को जोन-10 के ईकॉलोजिकल एरिया में अवैध रूप से बस रही दो नवीन कॉलोनियों को ध्वस्त किया। मुख्य नियंत्रक धर्मेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि लखसेरा बगराना में जेडीए की बिना अनुमति एवं स्वीकृति के 6 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर लक्ष्य विहार, दश विहार के नाम से कॉलोनी बसाई जा रही थी। इसके अलावा जोन-10 में पुराना बगराना के पास 2 बीघा खातेदारी भूमि पर रिवर वैली के नाम से अवैध कॉलोनी बसाई जा रही थी। मामला अवधान में आने पर प्रवर्तन टीम ने संबंधित जोन से जानकारी प्राप्त कर उनकी मौजूदगी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। यादव ने बताया कि जेडीए की प्रवर्तन टीम लगातार अवैध कॉलोनी, निर्माण, अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। जोन सीआई अपने-अपने क्षेत्र की मॉनीटरिंग कर अवैध गतिविधियों पर नजर रख रहे है। वहीं, अवैध कॉलोनी बसाने वाली सोसायटी व खातेदार के खिलाफ भी जेडीए कार्रवाई कर रहा है।
2023-10-14