वोटिंग : सुरक्षा के बेहतर इंतजाम, पैनी रहेगी तीसरी आंख

Share:-

-23 सौ बूथों पर रहेगी लाइव नजर, सवा सौ मतदान केंद्रों पर लगेंगे कैमरे

जयपुर, 21 अक्टूबर (विशेष संवाददाता) : विधानसभा चुनाव की वोटिंग में इस बार सुरक्षा के बेहतर इंतजाम करने के साथ सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले की 19 विधानसभा क्षेत्रों के 2 हजार 341 बूथों को सीसीटीवी कैमरों की जद में लाने के निर्देश दिए हैं। इससे यहां होने वाली तमाम गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। इसमें ज्यादातर बूथ ग्रामीण इलाकों के होंगे, जिन पर कैमरे लगाए जाएंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले में बनने वाले सभी मतदान केंद्रों में से 50 प्रतिशत को सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में लाने की तैयारी कर रहे हैं। इसके लिए बूथों पर कैमरे लगाकर वहां एक कंट्रोल रूम बनाया जाएगा और उसे विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी ऑफिस के यहां बनने वाले कंट्रोल रूम से जोड़ा जाएगा। जयपुर जिले में इस बार 19 विधानसभा में वोटिंग के लिए 4 हजार 589 पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे। इन बूथों पर 50.47 लाख से ज्यादा वोटर्स अपना वोट देंगे। इनमें से आधे बूथों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। औसत देखें तो हर विधानसभा क्षेत्र में करीब 120 बूथ इसकी जद में आएंगे।

इन बूथ पर विशेष निगाह
आयोग का उद्देश्य उन बूथों पर प्राथमिकता से सीसीटीवी लगाने का है, जो संवेदनशील या अति संवेदनशील श्रेणी में आएंगे। इसमें ग्रामीण एरिया के बूथ सबसे ज्यादा है। इनके अलावा किशनपोल, आदर्श नगर, हवामहल विधानसभा एरिया के कुछ बूथ संवेदनशील बूथों की श्रेणी में आते हैं, जिसके कारण यहां निर्वाचन आयोग को विशेष सुरक्षा व्यवस्था करनी पड़ती है। इन बूथों पर भी सीसीटीवी से नजर रखी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *