लूडो गेम में पैसा हारने पर कर्जा हुआ तो पड़ोसी मित्र पर ही फायर कर की लूटपाट।
मानपुरा माचेड़ी क्षेत्र के जाटावाली में गत दिनों ई मित्र संचालक को पैर में गोली मारकर हुई लूटपाट के आरोपियों को सामोद थाना पुलिस ने पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।वही आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त बाइक भी जप्त की है।
जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक डॉ राजीव पचार ने बताया कि 03 अगस्त.2023 को रात्रि में जाटावाली मोड पर स्थित ई-मित्र संचालक महेन्द्र जाट पर फायरिंग कर लूट की वारदात का खुलासा करते हुए सामोद पुलिस द्वारा 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। अक्ति पुलिस अधीक्षक
मुख्यालय)डॉ हरि प्रसाद एव पुलिस उप अधीक्षक वृत्त गोविन्दगढ बालाराम चौधरी के सुपरविजन में सामोद थानाधिकारी बाबूलाल मीणा थानाधिकारी अमरसर व डी.एस.टी प्रभारी के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन कर वारदात का खुलासा करने हेतु निर्देशित किया गया था गठित टीमों द्वारा वारदात का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
यह है मामला-जाटावाली में ई-मित्र संचालक महेन्द्र जाट जाटावाली मोड़ स्थित अपनी ई-मित्र की दुकान को बन्द करके अपने घर जा रहा था रास्ते में सुनसान जगह पर तीन अज्ञात व्यक्तियों ने महेन्द्र जाट को चलती मोटरसाईकिल से निचे पटक कर मारपीट कर बैग छीनने की कोशिश की महेन्द्र जाट द्वारा बैग नहीं छोड़ने पर आरोपियों द्वारा महेन्द्र पर फायरींग कर करीब 7 लाख रूपयों से भरा बैग छीनकर मोटरसाईकिल पर बैठकर फरार हो गये।पुलिस ने मामला दर्ज कर
अनुसंधान प्रारम्भ किया। पुलिस ने अलग-अलग टीमों का गठन कर वारदात को ट्रेस आउट कर आरोपियों को पकड़ने के लिए घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज का सूक्ष्मता से विश्लेषण कर जानकारी एकत्रित कर कर विशेष तकनीकी सहायता से वारदात को खुलाशा करते हुए मुख्य आरोपी सूरजमल सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले में अनुसंधान कर रही है।
इस तरह दिया वारदात को अंजाम–
आरोपी सुरजमल पुत्र श्री रामपाल जाट(23)सन्तोष पुत्र बोदूराम(25) दोनों निवासी जाटावाली जिला जयपुर व राकेश चौधरी पुत्र सुल्तानसिंह जाट(23)निवासी मानपुरा माचेड़ी जिला जयपुर आपस में पड़ोसी व मित्र है। तीनों ही मोबाईल फोन में रूपये दाव पर लगाकर ऑनलाईन लूडो गेम खेलते है तीनो द्वारा लुडो गेम में रूपये हारने पर लोगों से उधार रूपये लेने के कारण तीनों के काफी कर्जा हो गया था। उधार लिये गये रूपयो को वापस लौटाने का दबाव था। पीडित महेन्द्र जाट जाटावाली मोड पर ई-मित्र के साथ एस.बी.आई. बैंक का ग्राहक सेवा केन्द्र भी चलाता था जिसके पास ग्राहकों द्वारा जमा करवायी गयी नगद राशि रहती थी। आरोपी पीड़ित महेन्द्र जाट के पडोसी है। महेन्द्र जाट के पास नगद राशि की जानकारी आरोपियों को थी। तीनों ने मिलकर योजना बनाकर, ई-मित्र संचालक महेन्द्र जाट की जाटावाली स्थित दुकान की रेकी कर पीडित के घर से मात्र 500 मीटर की दूरी पर रात्रि के समय सुनसान जगह पर महेन्द्र जाट पर फायरिंग कर रुपयों से भरा बैग छीनकर उक्त वारदात को अंजाम दिया है।आरोपियों को पकड़ने में कांस्टेबल जितेंद्र कुमार का विशेष योगदान रहा। :फोटो केप्सन. मानपुरा माचेड़ी फायरिंग कर रुपए लूटने के आरोपी पुलिस गिरफ्त में।