जेडीए के भूखंड़ों की ई-नीलामी प्रक्रिया जारीे

Share:-

जोधपुर। जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं के भूखण्ड़ों की ई-नीलामी माह मई-जुलाई 2023 कार्यक्रम के अन्तर्गत विवेक विहार आवासीय योजना के भूखण्ड़ों की नीलामी की जा रही है। जेडीए द्वारा दो दिनों में ई-नीलामी के दौरान विवेक विहार आवासीय योजना के सेक्टर सी एवं डी के कुल 10 भूखण्ड़ों की नीलामी कर विक्रय किया गया। ई-नीलामी से संबंधित विस्तृत जानकारी एवं शर्तें प्राधिकरण की वेबसाइट पर देखी जा सकती हैं।
जेडीए निदेशक वित्त दशरथ कुमार सोलंकी ने बताया कि ई-नीलामी कार्यक्रम अनुसार विवेक विहार सेक्टर डी भूखण्ड़ संख्या 413, 424, 425, 436 एवं 448 हेतु नियमानुसार धरोहर राशि जमा करवा चुके आवेदकों द्वारा 25 मई को दोपहर 12.30 बजे तक बोली लगायी जा सकती है। प्राधिकरण के ई-नीलामी कार्यक्रम में आवासीय भूखण्ड़ों हेतु उद्योगपतियों, व्यवसायियों, पेशावर, जनसाधारण व आमजन के उत्साह के फलस्वरूप ई-नीलामी के दौरान विभिन्न बोलीदाताओं की बोलियों में से सेक्टर सी के एक भूखण्ड़ हेतु 101200 रूपए प्रति वर्गमीटर एवं सेक्टर डी के एक भूखण्ड़ हेतु 45400 रूपए प्रति वर्गमीटर की उच्चतम बोली प्राप्त हुई। नीलामी कमेटी द्वारा उच्चतम बोली दरों को स्वीकार कर ई-नीलामी कार्यक्रम के अन्तर्गत भूखण्ड़ों की नीलामी की गई। इसी प्रकार जेडीए द्वारा 29 मई को विवेक विहार सेक्टर डी भूखण्ड़ संख्या 449, सेक्टर एच भूखण्ड़ संख्या 41, 514, 550 एवं 606, 30 मई को सेक्टर एच भूखण्ड़ संख्या 617, सेक्टर ए भूखण्ड़ संख्या 20, 21, 26, 27, 31 मई को सेक्टर ए भूखण्ड़ संख्या 49, 57, 240, सेक्टर एम भूखण्ड़ संख्या 9 एवं 10 को ई-नीलामी के जरिये नीलाम किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *