आबूरोड, 7 जून (ब्यूरो): शहर में मंगलवार रात को तेज धूलभरी हवाएं चलने के दौरान बार बार बिजली सप्लाई बाधित होती रही। डिस्कॉम प्रशासन के ऑनलाइन कंप्लेंट व्यवस्था से कोई संतोषप्रद जवाब नही मिलने से लोग बेहाल रहे। आकराभट्टा क्षेत्र में रोड के समीप लगे एक पेड़ का बड़ा हिस्सा अचानक टूटकर नीचे गिर गया। गनीमत यह रही कि रात का समय होने एवं तेज हवाएं चलने के दौरान वह से कोई नहीं गुजर रहा था नही तो जानमाल का नुकसान हो सकता था। बीते कई दिनों की तरह बुधवार को भी दिनभर उमस का वातावरण बना रहा। इससे लोगों के पसीने छूटते रहे।
2023-06-07