डग मध्यप्रदेश के इंदौर जेल से एनडीपीएस के मामले में पुलिस वैन से भवानीमंडी में पेशी करवाकर लौट रहे पुलिस जवानों के साथ मारपीट कर आरोपी के परिजनों सहित लगभग 8 से 10 लोगों ने पुलिस पर हमला कर आरोपी को छुड़ा लिया था जिसकी रिपोर्ट डग थाने में दर्ज होने के महज 6 घंटों में डग पुलिस ने छुड़ाए गए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया ।
जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि पुलिस थाना डग में 3 मई बुधवार को एम.पी. पुलिस अभियुक्त लियाकत खान को न्यायालय एडीजे कोर्ट भवानीमण्डी में पेश कर वापस जेल इन्दौर ले जा रही थी अभियुक्त के परिवारजन व रिश्तेदारों ने चाचुरनी के पास से एम.पी. पुलिस गार्ड से अभियुक्त को छुड़ा कर ले गये थे जिसे थाना डग पुलिस ने 6 घण्टों के अन्दर सर्च अभियान चला कर चाचुरनी व घाटाखेडी के जंगलों से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
मिली जानकारी अनुसार एमपी पुलिस की गार्ड जिसमें एक एएसआई, एक हैड कानिस्टेबल व दो जवान एडीजे कोर्ट भवानीमण्डी में एनडीपीएस के मामले में तारीख नियत होने से सरकारी वाहन से मुलजिम लियाकत पुत्र करीम खान को न्यायालय में पेश करके वापस सरकारी वाहन में बिठा कर इन्दौर जेल लेकर जा रहे थे कि चाचुरनी कब्रिस्तान के पास अभियुक्त लियाकत के लड़के व रिश्तेदारो ने एमपी पुलिस गार्ड को रोक कर पुलिस गार्ड पर हमला कर दिया व मुलजिम लियाकत को छुड़ा कर ले गये। घटना में गार्ड प्रभारी एएसआई व जाप्ते के चोटे आई जिस पर डग थाना पुलिस द्वारा गार्ड प्रभारी गोविन्द भावरे एएसआई की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर मुलजिमान की तलाश शुरू की प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए चिरंजीलाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व प्रेम कुमार वृत्ताधिकारी वृत्त गंगधार के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी अमरनाथ जोगी के नेतृत्व में टीमों का गठन कर मुलजिमान की तलाश शुरू की गई। टीमों द्वारा अथक प्रयास करके मुलजिम लियाकत खान पुत्र करीम खान जाति मुसलमान 41 साल निवासी घाटाखेडी थाना डग जिला झालावाड को मात्र 06 घण्टो में ही चाचुरनी घाटाखेडी के जंगलों से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
साथ ही मुलजिम को छुड़ाने वाले उसके परिजन सहित 7 लोगों पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है ।