राजस्‍थान से लगती पाकिस्‍त्तान सीमा पर ड्रोन के जरिये तस्‍करी का खतरा, इंटेलीजेंस एजेंसी अलर्ट

Share:-

जैसलमेर,

राजस्थान से लगती अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सीमा पार पाकिस्तानी सीमा से अब पैदा हुवे एक नये खतरे में बड़े ड्रोन के जरिये मादक पदार्थो के साथ हथियार के कन्साईनमेंट भारतीय सीमा में भिजवाने की कोषिषे तेज हो गई हैं। यह हमारे लिए एक नया थ्रेट और चेलेंज हैं। इस संबंध में बी.एस.एफ, सेना, आई.बी व अन्य सेंट्रल एजेन्सीयों के साथ मिलकर इसे कंट्रोल करने व नेस्ताबूद करने की स्टेªटजी तैयार कर रहे हैं। इसके अलावा इस साल राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव के संबंध में हम पूरी तैयारी कर रहे हैं। सभी क्षेत्रो में पैनी निगाह रखने के दिषा निर्देष दिये गए हैं। यह बात राजस्थान इंटेलीजेंस के ए.डी.जी एस.सेंगाथिर ने एक प्रेस कान्फ्रेंस में कही।

उन्होने बताया कि राजस्थान सीमा पर ड्रोन को लेकर तस्करी बढ़ी हैं। पंजाब के साथ – साथ ड्रोन से मादक पदार्थो की गतिविधियां गंगानगर बोर्डर पर सिफ्ट होती जा रही हैं। हमारे लिए एक नया डवलपमेंट चिंता जनक हैं और जितने भी ड्रोन से मादक पदार्थो के कन्साईनमेंट गिराये गए हैं, व रात्रि में 12 से सुबह से 3 से 4 बजे के बीच में गिराये जा रहे हैं। यह समय सबसे कमजोर होता हैं। इसके अलावा पहले छोटे ड्रोन आते थे, उसमें मादक पदार्थ के कन्साईनमेंट गिराये जाते थे लेकिन अब बड़ प्ले लोड़ वाले ड्रोन सीमा पार से आ रहे हैं, उनमें मादक पदार्थो के साथ हथियार के कप्सानईमेंट भिजवाने की कोषिष की जा रही हैं। यह हमारे लिए चेलेजिंग एक्सपेक्ट हैं। हम इसे अन्य सेंट्रल एजेन्सीयों से मिलकर नेस्ताबूद करेंगे। इसके अलावा गंगानगर के साथ बाड़मेर में भी ड्रोन के जरिये हीराईन तस्करी की षिकायते आई हैं। गत दिनो जैसलमेर में पकड़े गए हीरोईन के 2 कन्साईनमेंट भी बाड़मेर से लाये गए थे। इसके संदर्भ में हमने सीमावर्ती इलाको पर संदिग्ध लोगो पर निगरानी बढ़ाई हैं। हीरोईन तस्करी के लिए तस्करो द्वारा ऐसे लोगो को टार्गेट किया जा रहा हैं जो गरीब हैं या मजदूर किस्म के लोग हैं।

उन्होने बताया कि राजस्थान में इन दिनो नये हाईवे व एक्सप्रेस रोड्स बने हैं। इसमें एक भारत माला हाईवे भी जो राजस्थान के जैसलमेर, बाड़मेर से होता हुआ पंजाब से टच करता हैं। तस्करो द्वारा इस रुट के जरिये भी तस्करी गतिवधियों को अंजाम देने की कोषिष कर जा रही हैं। इस संबंध में हमने इस रोड़ पर कई नये नाका पोईन्ट व पुलिस चैकी स्थापित करने की कवायद शुरु की गई हैं। राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजे गए हैं, इस नये रोड़ नेटवर्क पर चैराहे, तिराहे आदि पर सी.सी.टी.वी आदि इंस्टाॅल करने के लिए स्थान चिन्हित किये गए हैं। यहां पर हम बेटन पुलिसिंग करने की कोषिष करेंगे, साथ ही राजस्थान के सीमावर्ती इलाको में बंद पड़ी 24 बोर्डर आऊटपोस्ट को रीओपन करने के प्रस्ताव केंद्र व राज्य सरकार के पास विचाराधीन हैं। जल्दी ही इस पर कोई निर्णय लिया जायेगा।

सेंगाथिर ने बताया कि सीमा पार से जासूसी गतिविधियों में भी कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं। पहले जहां सीमा पार से भारत में बैठे जासूसो के जरिये मोबाईल व सोसल मीडिया के जरिये जासूसी गतिविधियों को अंजाम दिया जाता था लेकिन अब सीमा पार पाकिस्तान में बैठी आई.एस.आई की आॅपरेटिव महिलाआंे द्वारा महिला की एजेन्सी द्वारा हनी ट्रेप के जरिये सरकारी व प्राईवेट लोगो को टारगेट कर सामरिक सूचनाऐं करने की एक नई स्ट्रेटजी शुरु की गई हैं लेकिन हमने गत वर्ष भी जासूसी गतिविधियों को बेनकाब करने के लिए एक बड़ी ड्राईव चलाई जिसमें कई संदिग्ध लोगो को पूछताछ के लिए पकड़ा, उनकी जे.आई.सी व सी.आई.सी में पूछताछ के बाद प्रमाण मिलने पर उनके खिलाफ कार्यवाही की गई। गत वर्ष हमने ओ.एस. एक्ट में 10 मामले पकड़े और 11 जासूसो को गिरफतार किया और हमारी लगातार आई.एस.आई की नई कार्यषैली को नेस्ताबूद करने व संदिग्धो पर निगाह बढ़ाते हुवे इसे नाकाम करने की पूरी कोषिष की जा रही हैं।

राजस्थान में होने वाले चुनाव के संदर्भ में उन्होने कहा कि पिछले कुछ समय में राजस्थान में काॅमीनल इंसीटेंड व जातीय तनाव की घटनायें बढ़ी हैं, इसको देखते हुवें हमने कई विवादित मुद्दो को चिन्हित कर उसके निस्तारण के लिए स्थानीय प्रषासन के साथ मिलकर कार्य करना शुरु कर दिया हैं और खासकर इस साल होने वाले चुनाव के संदर्भ में हमने निगराणी बढ़ा दी हैं। किसी भी सूरत में माहौल खराब ना हो और ना ही कानून व्यवस्था बिगड़े इसके लिए हमने योजनाबद्ध तरीके से कार्य करना शुरु कर दिया हैं, साथ ही बाहर से आने वाले फंडाजिम तत्वो पर हम लोग निगरानी रख रहे हैं और कट्रता फैलाने वाले संदिग्ध असामाजिक तत्वो पर लगातार कार्यवाही की जा रही हैं। अपने विजिट के दौरान एस.सेंगाथिर ने जैसलमेर के सीमा क्षेत्रो का विजिट करने के साथ बी.एस.एफ की कई सीमा चैकियों पर जाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया व बी.एस.एफ और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करके सीमा क्षेत्र के बारे में जानकारी हासिल करी व उन्हें दिषा निर्देष दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *