नैनवा, 9 मई। थाना क्षेत्र के एनएच 148डी दियाली के पास अल सुबह दो ट्रक भिड़ंत में ट्रक के सह चालक अन्नदिलाल मीना निवासी चिकली थाना जहाजपुर की मंगलवार को कोटा एमबीएस में उपचार के दौरान मौत हो गई तथा चालक कुलदीप निवासी शिव गढ़ घायल हो गया। नैनवा एएसआई देवलाल ने कोटा पहुंचकर मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपर्द किया तथा चालक कुलदीप की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की । एएसआई ने बताया की आन्नदीलाल लाल गुजरात से ट्रक ने केले लेकर हिंडौन जा रहा था एक अन्य ट्रक नैनवा की तरफ से जा रहा था दियाली के पास दोनो ट्रको की आमने सामने भिड़ंत हो गई। भिड़ंत में सह चालक आन्नदीलाल व चालक कुलदीप घायल हो गए । 108एंबुलेंस की सहायता से घायलो को नैनवा अस्पताल पहुंचाया जहा चिकित्सको ने उपचार कर आंधी लाल कोबुंदी रेफर कर दिया बूंदी अस्पताल प्रभारी ने हालत गंभीर होने कारण कोटा रेफर कर दिया। कोटा एमबीएस में मंगलवार को आनंदीलाल की मौत हो गई। सूचना मिलने पर एएसआई देवलाल कोटा एमबीएस पहुंचे और मृतक के परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपर्द किया।
एएसआई देवलाल ने बताया मृतक के शव का परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपर्द किया था चालक कुलदीप की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू करदी
उपचार के दौरान कोटा एमबीएस में हुई सह चालक अन्नदीराम मीना की मौत।
चालक कुलदीप हुआ घायल।
अल सुबह हुई थी दो ट्रक में भिड़ंत।
एएसआई देवलाल ने करवाया शव का पोस्टमार्टम ।
पोस्टमार्टम करवाकर शव किया परिजनों के सुप्रद।
एनएच 148डी दियाली टोपा के पास की घटना।