आमेर रोजगार मेला में उमड़े युवा। 21 से अधिक कंपनियों ने लिए इंटरव्यू , विधानसभा उपनेता प्रतिपक्ष डॉ. सतीश पूनियां की पहल।

Share:-

मानपुरा माचेड़ी आमेर विधानसभा क्षेत्र के युवाओं के लिए कूकस आयोजित किए गए आमेर रोजगार मेला में बड़ी संख्या में युवा उमड़े।युवतियों और दिव्यांगजन ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
विधानसभा उपनेता प्रतिपक्ष एवं आमेर विधायक डॉ. सतीश पूनिया ने शनिवार को आमेर विधानसभा क्षेत्र के युवाओं को विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों के माध्यम से रोजगार उपलब्ध करवाने के लिये रोजगार मेला का आयोजन किया, जिसमें हिस्सा लेने वाले युवक और युवतियों में भारी उत्साह देखा गया।

रोजगार मेला कूकस के आर्या कॉलेज में सुबह 09 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया गया, इस मौके पर डॉ पूनिया ने बताया कि आमेर विधानसभा के 500 से अधिक युवाओं को देशभर की प्रतिष्ठित निजी कंपनियों के माध्यम से रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाये गये, जिनमें तमाम युवाओं को बड़े पैकेज की नौकरी का भी कम्पनियों की तरफ से ऑफर मिला है और 2800 से अधिक युवाओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया।

पिछले दिनों आमेर विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा लगाये गये रजिस्ट्रेशन कैम्स के माध्यम से हजारों युवाओं के ऑनलाइन आवेदन लिए गये थे और लगभग 21 प्रतिष्ठित निजी कंपनियों ने स्टॉल्स लगाकर युवाओं के मौके पर ही इंटरव्यू लेकर शॉर्टलिस्ट कर 500 से अधिक युवाओं को प्लेसमेंट दिए। रोजगार मेला में आमेर विधानसभा क्षेत्र के 10वीं, 12वीं, आइटीआई, डिप्लोमा, ग्रेजुएट, बीटेक इत्यादि शैक्षणिक योग्यता वाले 500 से अधिक युवाओं को निजी क्षेत्र की कंपनियों में अवसर दिये गये, जो युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए विधायक सतीश पूनियां की अनूठी पहल और नवाचार है।
उद्घाटन समारोह में सतीश पूनियां के साथ भाजपा प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं चौमूं विधायक रामलाल शर्मा, जिला प्रमुख रमादेवी, जिला अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा कार्यकर्ता और गणमान्य लोग इत्यादि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *