उदयपुर, 17 अक्टूबर (ब्यूरो): ग्लोबल ऑर्गेनाइज़ेशन ऑफ अबेडकराइज्ड लिटरेटिअर्स संगठन ने धम्म विषयक श्रेष्ठ रचनाओं के सृजन हेतु जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ के डॉ. चंद्रेश कुमार छतलानी को ‘धम्म प्रहरी सम्मान’ से विभूषित किया है। यह सम्मान पत्र उन्हें अध्यक्ष डॉ. राम मनोहर राय व सचिव देवचन्द्र भारती ‘प्रखर’ ने प्रदान किया। यह सम्मान ग्रहण करते समय छतलानी ने कहा कि मानवीय समाज पर लगातार दर्शा रहे प्रभाव साहित्य की शक्ति का प्रमाण हैं। विद्यापीठ की ओर से कुलपति कर्नल प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने चंद्रेश को बधाई देते हुए कहा कि साहित्य में भावनाओं को जगाने, मान्यताओं को चुनौती देने और आत्मनिरीक्षण को प्रेरित करने की क्षमता है। इसका सदुपयोग हमें मानव व प्रकृति के उत्थान हेतु करना चाहिए।
2023-10-17