डॉ. भीमराव अंबेडकर जन्मोत्सव पर ऐतिहासिक वाहन रैली निकाली, जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत

Share:-

कोटा, 14 अप्रैल :। ऑल इंडिया एससी एसटी रेलवे एम्पलाईज एसोसिएशन कोटा मंडल के द्वारा भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर के 132वें जन्मदिवस के उपलक्ष मे ऐतिहासिक वाहन रैली निकाली गई।
मंडल सचिव अभयसिंह मीना ने बताया कि मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय प्रांगण में स्थित एससी एसटी रेलवे एम्पलाईज एसोसिएशन कार्यालय मे सुबह 8 बजे बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण करके वाहन रैली का शुभारंभ किया गया। जो रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर एक के सामने से गुजरते हुए भीमगंज मंडी थाना पहुँची। इस बीच गुरु कलेक्शन एवं सुरभि गिफ्ट सेंटर एवं आदिवासी मीणा समाज उत्थान समिति रंगपुर रोड कोटा के द्वारा रैली में तमाम कार्यकर्ताओं को फू्रटी पिलाकर एवं पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। अदालत चौराहा पहुंचकर मंडल पदाधिकारियों के द्वारा डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। माल्यार्पण के बाद नयापुरा थाना, अंटाघर चौराहा, बोरखेड़ा नहर पहुँचे।

जहॉ हमीद गौड़ के द्वारा रैली का स्वागत किया गया। उसके बाद गायत्री विहार, पुरोहित जी की टापरी, रामदास नगर चौराहा पर डॉ अंबेडकर समिति शिवाजी कॉलोनी पुरोहित नगर पूनम कॉलोनी एवं लक्ष्मी बिहार समिति के द्वारा रैली का शीतल पेय एवं फल आदि की व्यवस्था की गई। बजरंग फर्नीचर के द्वारा रैली का भव्य स्वागत किया गया। इस बीच मंडल पदाधिकारी भीमसिंह मीणा ने अभिषेक एनक्लेव स्थित अपने मकान पर मंडल सचिव अभयसिंह मीणा एवं मंडल अध्यक्ष एचएस जाटव के हाथों झंडा लगवाया। लेबर चौराहा पर अजय कुमार त्रिवेदी एवं मुकेश चंद जाटव के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। राजकीय प्राथमिक विद्यालय सोगरिया होते हुए रेलवे वर्कशॉप, एससी एसटी एसोसिएशन वर्कशॉप कार्यालय पहुंची। जहां बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। कारखाना सचिव श्रीकृष्ण बैरवा एवं अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार के द्वारा रैली में उपस्थित सभी सदस्यों का जोरदार स्वागत ठंडे पानी व शरबत पिलाकर स्वागत किया गया। उसके बाद रेलवे कॉलोनी होते हुए प्लेटफार्म नंबर 4 के सामने रोड से निकलकर अंबेडकर भवन रेलवे कॉलोनी पहुंची। जहां डॉ. भीमराव अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण करके रैली का समापन किया गया। इस मौके पर मंडल सचिव अभयसिंह मीणा ने रैली को सफल बनाने में कार्यकर्ताओं एवं जिला प्रशासन का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। मंडल अध्यक्ष एच एस जाटव ने बताया कि वाहन रैली में लगभग 700 से 800 दुपहिया वाहन लगभग 50 फोर व्हीलर एवं एक ट्रैक्टर ट्रॉली तथा कुल लगभग 1500 कर्मचारियों ने भाग लिया।

संविधान के निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर शुक्रवार को यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने अदालत चौराहे पर स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया । इस मौके पर मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि बाबा साहब ने देशवासियों को समानता का अधिकार दिया है उनके जीवन से हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। मौके पर पीसीसी सदस्य अमित धारीवाल महापौर मंजू मेहरा जिला अधक्ष रविंद्र त्यागी, डॉ जफर मोहम्मद शिवकांत नंदवाना एससी प्रकोष्ठ के जिलाधक्ष दिनेश खटीक सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *