जयपुर, दिनांक 23 जुलाई, 2023
सावन माह में राधे राधे क्लब के तत्वाधान में रविवार को भव्य कावड़ यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व प्रदेधाध्यक्ष एवम पूर्व केबिनेट मंत्री डा. अरुण चतुर्वेदी ने कावड़ यात्रियों का पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया। राजपूत सभा भवन से शुरु हुई यह यात्रा स्टेच्यू सर्किल होते हुए रामनगर, नंदपुरी, मंगलमंच, सिद्धेश्वर हनुमान मन्दिर से कटारिया कालोनी होते हुए स्वेज फार्म, सोडाला पहुची । इस पूरे मार्ग में डा. अरुण चतुर्वेदी भी कावड़ यात्रियों के साथ पैदल ही कावड लेकर चले। यात्रियों का श्री 1008 अवधेश दास जी महाराज ने भी स्वागत किया। पूरे मार्ग में जगह जगह कावड़ यात्रियों का भक्तो ने स्वागत सत्कार किया। इस दौरान राधे राधे क्लब के अध्यक्ष मनोज बंसल, सचिव आनंद शर्मा एवं भाजपा सिविल लाइंस मंडल अध्यक्ष निर्मल राजपुरोहित, पार्षद राहुल शर्मा, राजेश कुमावत, संजय भाटी, अमन सैनी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
2023-07-23