रिश्वत के आरोपी चिकित्सकों को एसीबी ने किया गिरफ्तार

Share:-


कोटा 21 अप्रैल : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने दर्ज रिश्वत प्रकरण के आरोपी बूंदी के राजकीय चिकित्सालय के वरिष्ठ विशेषज्ञ डॉ. दीनदयाल मीणा को शुक्रवार को नयापुरा बस स्टैण्ड से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी चिकित्सक को न्यायालय भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम कोटा में पेश किया जहां से जेल भेज दिया।
एसीबी स्पेशन यूनिट प्रभारी उप अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि 21 मार्च 2022 को परिवादी बूंदी निवासी मोहम्मद साबीर ने एसीबी चौकी कोटा पर शिकायत पेश की जिसमें बताया कि पिता अब्दुल शकूर के साथ पड़ौसी साबिर व अन्य 8-10 लों ने तलवार, सरिए व चाकू से हमला कर घायल कर दिया। जिस पर थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ है।

पिता को बूंदी के राजकीय चिकित्सालय से कोटा एमबीएस अस्पताल में रेफर कर दिया। पिता की मेडिकल रिपोर्ट के लिए बूंदी चिकित्सालय के डॉ. डीडी मीणा से मिला तो वे मुझे बार-बार टालते रहे। काफी निवेदन करने के बाद डॉ. मीणा एमबीएस अस्पताल आए ओर मुझसे कहा कि पिता की अच्छी एमएलसी रिपोर्ट तैयार करनी है तो सेवा पानी करनी पड़ेगी। इसके लिए तुम्हारे पड़ौसी जाबिद हुसैन को साथ लेकर बूंदी चिकित्सालय आ जाना और मेरा खर्चा पानी भी लेकर आना। एसीबी ने शिकायत का गोपनीय सत्यापन करवाया गया जिसमें फरिवादी अपने पड़ौसी जाबिद हुसैन के साथ डॉ. मीणा से मिला तो पिता की एमएलसी रिपोर्ट तैयार कर प्राणघातक चोट लिखने की एवज में 2500 रुपए ले लिए। इसके बाद डॉ. मीणा ने फरियादी जाबिद के मोबाइल पर फोन कर शराब की बोतल की मांग की। इस पर फरियादी व जाबिद दोनों पुन: डॉ. मीणा के पास गए तो डॉक्टर ने बाण्डेड कम्पनी की शराब की बोतल की मांग की और फिर शराब की बोतल के लिए 1000 रुपए और ले लिए। इसके बाद आरोपी चिकित्सक को फरियादी पर शक हो गया और फिर पैसे की मांग नहीं की गई। आरोपी चिकित्सक के खिलाफ जुर्म धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 2018 में मुकदमा दर्ज किया।

अभियोजन स्वीकृति प्राप्त की गई
उप अधीक्षक मीणा ने बताया कि अपराध प्रमाणित पाए जाने पर उप शासन सचिव कार्मिक विभाग शासन सचिवालय जयपुर से आरोपी के विरुद्ध अभियोजन स्वीकृति प्राप्त की गई। आरोपी के विरुद्ध चालान न्यायालय में प्रस्तुत करने के लिए आरोपी को उपस्थित होने के लिए नोटिस दिया गया, लेकिन आरोपी उपस्थित नहीं हुआ। आज सुबह सूचना मिली की आरोपी डॉ. मीणा कोटा बस स्टैण्ड पर खड़ा है। इस पर मय जाप्ता आरोपी को डिटेन कर गिरफ्तार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *