धरना तीसरे दिन भी रहा जारी, आंदोलन के समर्थन में कल रहेगा कुचामन बंद

Share:-

दलित युवको के दोहरे हत्याकांड मामले में कुचामन थाने के बाहर विभिन्न मांगों को लेकर दिया जा रहा धरना गुरुवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। धरने पर बैठे लोगों की ओर से मृतक राजू और चुन्नीलाल के परिवारों को एक-एक करोड रुपए मुआवजा, आश्रित को सरकारी नौकरी, मामले की जांच सीबीआई को देने और मामले में नामजद सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांगों को लेकर धरना दिया जा रहा है। गुरुवार को राजपूत समाज के नेता मनजीत सिंह आरएलपी के विधायक नारायण बेनीवाल और पुखराज गर्ग आजाद समाज पार्टी के सोहेल खान,भाजपा नेता श्याम प्रताप सिंह, ज्ञानाराम रणवां, ममता कंवर सहित अनेक जनप्रतिनिधि पहुंचे और अपने संबोधन में रखी गई मांगों को पूरा करने की मांग सरकार से की

आज रहेगा कुचामन बंद, व्यापार मंडल ने किया समर्थन

आंदोलन के समर्थन में आज शुक्रवार को कुचामन बन्द का ऐलान धरने के दौरान संबोधन में किया गया। कुचामन व्यापार मंडल ने भी इसके लिए शहर के अग्रवाल भवन में एक बैठक आयोजित की जिसमें विभिन्न व्यवसाय से जुड़े व्यापारियों ने शिरकत की और सभी ने आंदोलन को समर्थन देते हुए बंद को समर्थन देने की घोषणा की। मदरसा इस्लामिया सोसायटी के अध्यक्ष मोहम्मद सलीम कुरैशी ने भी मुस्लिम समुदाय से जुड़े सभी व्यापारियों और दुकानदारों को, दुकान में बंद कर, बंद को समर्थन देने की अपील सोशल मीडिया के जरिए जारी की है

पुलिस की टीमें जल्द पहुंचेगी आरोपियो तक- एसपी

मामले में जानकारी देते हुए जिला पुलिस अधीक्षक प्रवीण नूनावत ने बताया कि मामले में नामजद आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की 30 से ज्यादा टीमें विभिन्न क्षेत्रो में तलाश कर रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *